यूट्यूबर ने बनाया 27,000,000mAh का पावरबैंक, इससे चलेंगे टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज
स्मार्टफोन्स बेशक बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आने लगे हों लेकिन पावरबैंक की जरूरत अभी खत्म नहीं हुई है। ज्यादा से ज्यादा क्षमता वाला पावरबैंक हर कोई खरीदना चाहता है और अब दुनिया का सबसे ताकतवर पावरबैंक सामने आया है। चीन के इनफ्लुएंसर हैंडी जेंग ने अपनी वर्कशॉप में एक पावरबैंक बनाया है, जिसके दुनिया का सबसे बड़ा पावरबैंक होने का दावा किया जा रहा है। यह एकसाथ 60 बड़े डिवाइसेज को बैकअप दे सकता है।
दूसरे पावरबैंक्स से सैकड़ों गुना ज्यादा क्षमता
इनफ्लुएंसर का दावा है कि उन्होंने जो पावरबैंक अपनी वर्कशॉप में बनाया है, उसकी क्षमता 2,70,00,000mAh है। इस क्षमता के साथ यह पावरबैंक एकसाथ 60 डिवाइसेज तक को पावर दे सकता है। वहीं, इसकी मदद से 3,000mAh बैटरी वाले करीब 5,000 स्मार्टफोन्स चार्ज किए जा सकते हैं। सामान्य पावरबैंक्स से तुलना करें तो यह सैकड़ों-हजारों गुना ज्यादा पावरफुल है क्योंकि अन्य पावरबैंक्स 10,000mAh से 20,000mAh तक की क्षमता 2-4 चार्जिंग पोर्ट्स के साथ देते हैं।
हैंडी ने शेयर किया पावरबैंक का वीडियो
बेशक हैंडी ने यह पावरबैंक मजाक में बनाया है लेकिन यह बड़ा पावरबैंक दूसरे पावरबैंक्स की तरह ही काम करता है। हैंडी जेंग ने इस पावरबैंक का एक वीडियो चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) और यूट्यूब पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस पावरबैंक के डिजाइन से लेकर फाइनल डिवाइस तक उन्होंने खुद अपनी वर्कशॉप में तैयार किया है। वीडियो टाइटल में उन्होंने लिखा, 'मैंने 27,000,000mAh का एक पोर्टेबल पावरबैंक बनाया।'
कैसे बनाया सबसे ताकतवर पावरबैंक?
डिवाइस बनाने के लिए जेंग ने बड़े फ्लैट बैटरी पैक का इस्तेमाल किया, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कारों में किया जाता है। यह देखने में असली पावरबैंक जैसा लगे, इसके लिए जेंग ने इसपर सिल्वर मेटर की केसिंग लगाई है। पावर आउटपुट के लिए उन्होंने 60 आउटपुट चार्जिंग पोर्ट्स दिए हैं और सभी 220V इलेक्ट्रिकल पोटेंशियल वोल्टेज देते हैं। पावरबैंक के डिजाइन से लेकर पावर आउटपुट तक कई स्पेसिफिकेशंस का ध्यान रखा गया है।
आकार में काफी बड़ा है यह पावरबैंक
आकार में बेहद बड़ा होने के चलते इस पावरबैंक को पोर्टेबल तो नहीं कहा जा सकता लेकिन जेंग इस पावरबैंक को सड़कों तक लेकर गए। सामान्य पावरबैंक्स की मदद से लैपटॉप, स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज चार्ज की जा सकती हैं, वहीं इस ताकतवर पावरबैंक के साथ टेलिविजन, वॉशिंग मशीन और दूसरे बड़े उपकरण तक चलाए जा सकते हैं। जाहिर सी बात है, यह पावरबैंक मार्केट में नहीं उतारा जाएगा और केवल इस वीडियो के लिए बनाया गया है।
पावरबैंक में टेस्ला कार जितनी क्षमता
टेस्ला मॉडल S 100D इलेक्ट्रिक कार में यूजर्स को 100KWh की पावर मिलती है, जो 27,000,000mAh के बराबर है। इसका वजन दो टन से ज्यादा है और एक पावरबैंक के तौर पर इस कार में पांच USB पोर्ट्स 12 वोल्ट आउटलेट्स के साथ मिलते हैं। खास बात यह है कि टेस्ला की यह कार 120 किलोवॉट टेस्ला सुपरचार्जर के साथ आती है, जो केवल एक घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।