20 इंच के फोल्डेबल डिस्प्ले डिवाइस पर काम कर रही है ऐपल, जानें कब होगा लॉन्च

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल फोल्डेबल डिस्प्ले वाले आईफोन पर लंबे वक्त से काम कर रही है और इससे जुड़े लीक्स सामने आते रहे हैं। हालांकि, फोल्डेबल आईफोन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि ऐपल 20 इंच के एक फोल्डेबल डिस्प्ले डिवाइस पर भी काम कर रही है। आइए जानते हैं कि यह डिवाइस कब तक मार्केट में उतारा जा सकता है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर के लेटेस्ट वर्जन में कहा है कि कंपनी 20 इंच के फोल्डेबल 'आईपैड या मैकबुक हाइब्रिड' मॉडल पर काम कर रही है। इस फोल्डेबल डिवाइस में कोई फिजिकल कीबोर्ड या ट्रैकपैड नहीं दिया जाएगा। इसकी जगह ऑल-टचस्क्रीन डिजाइन मिलने के चलते यूजर्स स्क्रीन के आधे हिस्से को ही कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। कंटेंट ब्राउज करने के लिए यह डिस्प्ले बिना फोल्ड किए काम में लिया जा सकेगा।
मार्क ने अपने न्यूजलेटर में एक मुड़ने वाले डिस्प्ले पर आधारित ऐपल डिवाइस का जिक्र किया है, जो बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आएगा। उन्होंने लिखा, "मुझे बताया गया है कि ऐपल एक डुअल-स्क्रीन, मुड़ने वाले मैकबुक या आईपैड हाइब्रिड पर काम कर रही है, जो नई तरह का डिजाइन लेकर आएगा।" उन्होंने लिखा, "इस डिवाइस के साथ कंपनी फिजिकल कीबोर्ड और ट्रैकपैड को हटाते हुए एक पूरी तरह टच-स्क्रीन बेस लेकर आएगी।"
डिस्प्ले एंड सप्लाई चेन (DSCC) एनालिस्ट रॉस यंग की रिपोर्ट में भी इस फोल्डेबल डिवाइस की बात कन्फर्म हुई है। उन्होंने बताया है कि ऐपल 20 इंच डिस्प्ले वाले एक फोल्डेबल डिस्प्ले डिवाइस पर काम कर रही थी, जो वाकई एक डुअल यूज प्रोडक्ट हो सकता है। रॉस ने कहा, "फोल्ड करने पर यह डिवाइस एक नोटबुक की तरह काम करेगा, वहीं एक्सटर्नल कीबोर्ड के साथ फोल्ड ना करने पर इसे मॉनीटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।"
यंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फोल्डेबल डिस्प्ले वाला मैकबुक या आईपैड हाइब्रिड UHD/4K या इससे बेहतर डिस्प्ले रेजॉल्यूशन के साथ आएगा। उपलब्धता और मार्केट लॉन्च की बात करें तो रॉस ने इसके साल 2025 तक मार्केट में आने की उम्मीद की है। वहीं, मार्क गर्मन ने ऐपल के पहले फोल्डेबल डिवाइस के लिए साल 2026 की लॉन्च टाइमलाइन दी है। दोनों ही स्थितियों में ऐपल का किसी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले प्रोडक्ट पर काम करना अच्छा संकेत है।
ऐपल का नया फोल्डेबल डिस्प्ले लॉन्च के बाद लेनोवो थिंकपैड X1 फोल्ड लैपटॉप की तरह काम कर सकता है। लेनोवो का यह मॉडल पूरी तरह टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो लैपटॉप साइज में आता है। फोल्ड करने पर इसका आधा हिस्सा कीबोर्ड की तरह काम करने लगता है। यह मार्केट में लॉन्च किए गए सबसे बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले डिवाइसेज में से एक है। हालांकि, ऐपल के पास नया डिवाइस डिवेलप करने के लिए अभी ढेर सारा वक्त है।
ऐपल के लिए भारत में साल 2021 सबसे अच्छा रहा और इसमें 60 लाख से ज्यादा आईफोन यूनिट्स की बिक्री हुई। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन बनाने वाली कंपनी के पास सुपर-प्रीमियम प्राइस बैंड में 70 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा।