दुनिया के पहले वॉटरप्रूफ USB टाइप-C पोर्ट आईफोन की होगी नीलामी
क्या है खबर?
आईफोन यूजर्स लंबे वक्त से हार्डवेयर से जुड़े एक बदलाव की मांग कर रहे हैं और वह है, USB टाइप-C पोर्ट।
आईफोन मॉडल्स में कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट मिलता है, जो स्टैंडर्ड चार्जर्स और डिवाइसेज से सीधी कनेक्टिविटी नहीं देता।
कई इंजीनियर्स खुद ऐपल आईफोन में USB टाइप-C पोर्ट लगाने की कोशिश करते रहे हैं।
ऐसे ही एक मॉडीफाइड आईफोन की जल्द नीलामी होने वाली है, जिसे पहला USB टाइप-C पोर्ट वॉटरप्रूफ आईफोन कहा जा रहा है।
डिवाइस
यूट्यूब वीडियो में दिखा यह आईफोन
USB टाइप-C पोर्ट वाला यह फोन जेरनॉट जॉब्सटल ने तैयार किया है और इसे अपने पहले यूट्यूब वीडियो में शोकेस किया है।
जेरनॉन ने बताया है कि उनका डिवाइस इंजीनियरिंग स्टूडेंट रोबोटिक्स स्टूडेंट केन पिलोनर से प्रेरित है, जिन्होंने अपने आईफोन X में USB टाइप-C पोर्ट लगाया था।
जेरनॉट में आईफोन में वॉटरप्रूफ USB टाइप-C पोर्ट इस्तेमाल किया है, जिससे डिवाइस के पानी में भीगने का इसपर कोई असर ना पड़े।
मॉडिफिकेशन
इस तरह तैयार हुआ वॉटरप्रूफ USB टाइप-C फोन
जेरनॉट ने बताया कि पोर्ट लगाने के के बाद उन्होंने डिवाइस के अंदरूनी हिस्से में सुपरग्लू इस्तेमाल किया।
अपने वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि पानी के नीचे रखने पर भी इस डिवाइस पर कोई असर नहीं पड़ा।
मॉडीफाई किया गया मॉडल साल 2017 में लॉन्च आईफोन X है।
वीडियो में जेरनॉट ने आईफोन को USB टाइप-C पोर्ट के साथ लैपटॉप से कनेक्ट कर दिखाया और चार्जिंग के अलावा उन्हें दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी मिले।
नीलामी
इसी सप्ताह होगी आईफोन की नीलामी
USB टाइप-C पोर्ट वाले इस आईफोन की नीलामी इस सप्ताह 19 जनवरी को होगी।
अपने वीडियो में जेरनॉट ने इसे 'दुनिया का पहला वॉटरप्रूफ USB-C आईफोन' कहा है, जो बात इसे खास बना देती है।
उन्होंने बताया है कि डिवाइस की नीलामी शाम 5 बजे (रात 10 बजकर 30 मिनट भारतीय समय) ऑनलाइन होगी।
इस डिवाइस के लिए हजारों इंटरनेट यूजर्स बोली लगाएंगे और इसकी कीमत लाखों में हो सकती है।
कीमत
64 लाख रुपये में बिका था पिछला USB टाइप-C आईफोन
इससे पहले आईफोन X में USB टाइप-C पोर्ट लगाने वाले केन ने अपने डिवाइस को शॉपिंग साइट ईबे (eBay) पर लिस्ट किया था, जहां ग्राहकों को इसके लिए बोली लगाने का विकल्प दिया गया।
मॉडीफाइड आईफोन X के लिए सबसे बड़ी बोली 86,001 डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) की लगाई गई।
केन का फोन वॉटरप्रूफ होने का दावा नहीं करता, जबकि जेरनॉट का डिवाइस वॉटरप्रूफ है।
इसका मतलब है कि नए मॉडिफाइड डिवाइस की कीमत और ज्यादा हो सकती है।
उम्मीद
क्या आईफोन 14 में मिलेगी USB टाइप-C कनेक्टिविटी?
लीक्स में संकेत मिले हैं कि इस साल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल्स में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिल सकता है।
अगर ऐसा सच में होता है तो यह ग्राहकों की मांग के आधार पर ऐपल की ओर से किए जाने वाले सबसे बड़े और जरूरी बदलावों में से एक होगा।
आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में USB-C पोर्ट मिलने का मतलब है कि इन्हें किसी भी स्टैंडर्ड चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।
फायदा
नया पोर्ट मिलने से होंगे कई फायदे
चार्जिंग पोर्ट से जुड़ा बदलाव किया जाए तो ऐपल बेहतर ट्रांसफर स्पीड्स दे सकती है।
लाइटनिंग कनेक्टर अब भी USB 2.0 टेक्नोलॉजी ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे फाइल्स ट्रांसफर की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
आईफोन में पावरफुल कैमरा और प्रोरेज रिकॉर्डिंग फीचर मिलने के बाद डाटा ट्रांसफर का बेहतर विकल्प मिलना जरूरी है।
USB-C टेक्नोलॉजी के साथ आईफोन मॉडल्स को USB 4.0 का सपोर्ट मिल जाएगा और 20Gbps से 40Gbps तक की डाटा ट्रांसफर स्पीड मिल सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल आईफोन 14 सीरीज में USB-C पोर्ट देगी या नहीं, इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। कंपनी अपने आईपैड एयर, आईपैड मिनी और आईपैड प्रो मॉडल्स में यह बदलाव कर चुकी है। वहीं, आईफोन्स के लिए ऐपल का फोकस मैगसेफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर है।