एंड्रॉयड यूजर्स डिलीट कर पाएंगे पिछले 15 मिनट की गूगल सर्च हिस्ट्री, मिला नया फीचर
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से इसकी एंड्रॉयड ऐप में नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। नए फीचर की मदद से यूजर्स पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री आसानी से डिलीट कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी सबसे पहले पूर्व XDA डिवेलपर्स के एडिटर-इन-चीफ मिशाल रहमान की ओर से दी गई। गूगल ने नए फीचर को 'क्विक डिलीट' नाम दिया है, जो विकल्प गूगल ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में दिखेगा।
कंपनी ने कन्फर्म किया नया गूगल ऐप फीचर
गूगल ने The Verge को दिए एक बयान में कन्फर्म किया है कि कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ऐप में क्विक डिलीट ऑप्शन रोलआउट कर रही है। सभी यूजर्स को अगले कुछ सप्ताह में यह फीचर मिलने लगेगा। आपको नया फीचर मिला या नहीं, यह चेक करने के लिए गूगल ऐप ओपेन करनी होगी। यहां प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद आपको 'डिलीट लास्ट 15 मिनट्स' विकल्प दिखाया जाएगा।
गूगल ने पिछले साल दी थी फीचर की जानकारी
गूगल ने नए फीचर की घोषणा पिछले साल की थी और बताया था कि जल्द यूजर्स को अपनी 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का आसान विकल्प मिलेगा। यह जानकारी कंपनी ने अपनी एनुअल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस I/O 2021 में दी है। कंपनी iOS यूजर्स के लिए गूगल ऐप में यह फीचर पिछले साल जुलाई में ही लेकर आई थी। कंपनी ने तब बताया था कि यह फीचर एंड्रॉयड ऐप और वेब प्लेटफॉर्म पर भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।
मिलता है ऑटो-डिलीशन फीचर
डेस्कटॉप पर भी यूजर्स को गूगल के 'मैनेज हिस्ट्री' सेक्शन में ऑटो-डिलीशन का विकल्प मिलता है। हालांकि, यहां यूजर्स तीन महीने, 18 महीने या 36 महीने के टाइम फ्रेम में से चुन सकते हैं। इतना वक्त बीतने के बाद सर्च हिस्ट्री अपने आप डिलीट हो जाती है। इसके अलावा डेस्कटॉप पर गूगल सर्च बार के नीचे दिए गए 'कंट्रोल योर डाटा इन गूगल सर्च' पर जाकर सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
यूजर्स डाटा ट्रैक करती है गूगल
गूगल ने इससे पहले बताया था कि यूजर्स की सर्च हिस्ट्री केवल उन्हें 'पर्सनलाइज' एक्सपीरियंस देने के लिए ट्रैक की जाती है। ऐसा तभी होता है, जब यूजर्स की सेटिंग्स में 'वेब एंड ऐप ऐक्टिविटी' का विकल्प इनेबल हो। सर्च इंजन कंपनी ने बीते दिनों सर्च हिस्ट्री को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने का विकल्प भी अपने यूजर्स को दिया है। यानी कि अपनी सर्च हिस्ट्री को दूसरों से सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स अलग से पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
सर्च हिस्ट्री डिलीट करना होगा आसान
गूगल की ओर से दिए गए नए फीचर के साथ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सर्च हिस्ट्री डिलीट करना आसान हो जाएगा। पहले ऐसा करने के लिए यूजर्स को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जबकि अब आसानी से पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री हटाई जा सकेगी। इस तरह अगर यूजर्स किसी कीवर्ड या प्रोडक्ट के बारे में सर्च कर रहे थे और नहीं चाहते कि गूगल उन्हें कीवर्ड से जुड़े पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाए तो हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल का ओरिजनल नाम बैकरब (Backrub) बताया जाता है, जिसे बाद में बदल दिया गया। गूगल दरअसल अंग्रेजी के शब्द Googel की गलत स्पेलिंग है, जो एक से लेकर 100 जीरो तक लिखा जाने वाला एक मैकेनिकल टर्म है।