Page Loader
गीकबेंच पर 'पिपिट' नाम से दिखा नया गूगल फोन; क्या खत्म होगा फोल्डेबल पिक्सल का इंतजार?
गूगल जल्द फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनियों में शामिल हो सकती है।

गीकबेंच पर 'पिपिट' नाम से दिखा नया गूगल फोन; क्या खत्म होगा फोल्डेबल पिक्सल का इंतजार?

Jan 08, 2022
11:38 am

क्या है खबर?

पिक्सल स्मार्टफोन बनाने वाली गूगल लंबे वक्त से एक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने से जुड़े संकेत दे रही है। इस डिवाइस का लॉन्च 2021 में होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन कंपनी ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी। नए लीक्स की मानें तो गूगल का पहले फोल्डेबल फोन इस साल मार्केट में आ सकता है। अब गीकबेंच लिस्टिंग में एक नया गूगल डिवाइस 'पिपिट' कोडनेम के साथ दिखा है।

रिपोर्ट

गीकबेंच पर दिखा नया गूगल डिवाइस

फोल्डेबल फोन से जुड़े कयास नई रिपोर्ट के बाद लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक गूगल डिवाइस गीकबेंच पर लिस्ट होने की बात कही गई है। पिपिट कोडनेम वाले इस डिवाइस को गीकबेंच स्कोर मिलने का मतलब है कि जल्द इसे मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि, लिस्टिंग में कहीं भी नहीं कहा गया है कि यह एक फोल्डेबल डिवाइस है। MySmartPrice का मानना है कि गूगल पिक्सल फोल्ड का कोडनेम ही पिपिट रखा गया है।

लिस्टिंग

फोन में गूगल का नया टेंसर चिपसेट

गीकबेंच 4 लिस्टिंग से सामने आया है कि गूगल पिपिट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ 2.8GHz की पीक क्लॉक स्पीड और 1.8GHz की बेस क्लॉक स्पीड रिकॉर्ड की गई है। इस प्रोसेसर में माली G78 GPU दिया गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि इस डिवाइस में गूगल का नया इन-हाउस टेंसर प्रोसेसर यूजर्स को मिलेगा। आप जानते होंगे, कंपनी अपनी नई पिक्सल सीरीज को इन-हाउस प्रोसेसर टेंसर के साथ लेकर आई है।

सॉफ्टवेयर

12GB रैम के साथ एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम

गीकबेंच लिस्टिंग में बताया गया है कि नए गूगल डिवाइस में 12GB रैम दी जाएगी। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। हालांकि, गूगल बड़ी स्क्रीन वाले टैबलेट्स और फोल्डेबल फोन्स के लिए पिछले साल एंड्रॉयड 12L नाम से खास सॉफ्टवेयर वर्जन लाई है, जिसे इस फोन का हिस्सा बनाया जा सकता है। लीक्स पर भरोसा करें तो गूगल का पहला फोल्डेबल फोन हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ मार्केट में आएगा।

सवाल

गूगल ने कैंसल क्यों किए पार्ट्स के ऑर्डर?

पिछले साल नवंबर में संकेत मिले थे कि गूगल अपना फोल्डेबल फोन लाने की योजना पूरी तरह रद्द कर सकती है। रिपोर्ट्स में डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के हवाले से कहा गया था कि गूगल ने सप्लायर्स से फोल्डेबल फोन पार्ट्स के ऑर्डर कैंसल कर दिए हैं। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में तब भी कोई पुष्टि नहीं की थी और ऐसा करने की वजह भी नहीं बताई थी।

इंतजार

करना होगा आधिकारिक घोषणा का इंतजार

गूगल पिक्सल फोल्ड से जुड़े प्रोटोटाइप सबसे पहले साल 2019 में सामने आए थे। कंपनी उसी साल एंड्रॉयड 10 में फोल्डिंग डिस्प्ले का नेटिव सपोर्ट लेकर आई थी, जिसका फायदा सैमसंग जैसी कंपनियों को मिला। पिछले साल लीक्स में कहा गया कि पिक्सल फोल्ड में कंपनी लो-टेंपरेचर पॉलिक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) फोल्डेबल OLED पैनल इस्तेमाल करने वाली है। कंपनी दो साल से ज्यादा वक्त से फोल्डेबल डिवाइसेज पर काम कर रही है लेकिन लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल भी मुड़ने वाले आईफोन पर काम कर रही है। पहले फोल्डेबल आईफोन के लिए ऐपल क्लैमशेल और वर्टिकल दोनों तरह के डिजाइन्स पर काम कर रही है, लेकिन केवल एक वर्जन ही मार्केट में उतारा जाएगा।