
वनप्लस 10R की भारत में प्राइवेट टेस्टिंग शुरू, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 10R को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसके लिए कंपनी ने प्राइवेट टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
जनवरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 की दूसरी तिमाही में वनप्लस 10R स्मार्टफोन चीन और भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन मीडियटेक डाइमेंशन 9,000 SoC को सपोर्ट करेगा।
आइए जानते हैं कि स्मार्टफोन वनप्लस 10R के फीचर्स क्या हो सकते हैं।
लॉन्च
वनप्लस 10 प्रो के बाद लॉन्च होगा वनप्लस 10R
91Mobiles के मुताबिक, भारत में वनप्लस 10R की टेस्टिंग शुरू हो गई है, लेकिन इससे पहले कंपनी मार्च के अंत तक 10 सीरीज का वनप्लस 10 प्रो लॉन्च कर सकती है।
वनप्लस 10 प्रो लॉन्च होने के बाद ही वनप्लस 10R की लॉन्चिंग भी आधिकारिक हो जाएगाी। स्मार्टफोन वनप्लस 10R का कोडनेम 'पिकल' रखा गया है।
फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 10R अभी तक कहीं लॉन्च नहीं हुआ है, इसलिए इस बारे में कम जानकारी उपलब्ध है।
फीचर्स
वनप्लस 10R के संभावित फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 10R स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। इसमें कम से कम 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज हो सकता है।
माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन वनप्लस 9R और वनप्लस 9RT जैसे अन्य वनप्लस R-सीरीज स्मार्टफोन की तरह एशियाई बाजारों तक ही लिमिटेड होगा।
अन्य स्मार्टफोन्स की तरह वनप्लस 10R भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।
डिजाइन
कुछ इस तरह दिख सकता है वनप्लस 10R
वनप्लस 10R स्मार्टफोन के पीछे एक बड़ा कैमरा मॉडयूल है, इसमें प्राइमरी सेंसर को देखा जा सकता है। इसके अलावा दो और कैमरे के साथ LED फ्लैश दिखेगी।
वहीं, फ्रंट पैनल पर मिलने वाली सेल्फी कैमरे की बात करें तो अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
इस स्मार्टफोन के किनारे घुमावदार दिखाए गए हैं, इसके अलावा इस फोन के पीछे वनप्लस का लोगो देखा जा सकता है।
कीमत
क्या हो सकती है वनप्लस 10R की कीमत?
फिलहाल, अभी तक वनप्लस 10R की कीमत बताना जल्दबाजी होगी, लेकिन उम्मीद है कि इस फोन की कीमत वनप्लस 10 के बेस मॉडल से कम हो सकती है।
दरअसल, कंपनी ने जब वनप्लस 9R लॉन्च किया था, तब इसकी शुरूआती कीमत 39,999 रुपये रखी गई थी। इससे ही उम्मीद लगाई जा रही है कि वनप्लस 10R की कीमत 9R से ज्यादा हो सकती है और 45,000 रुपये तक जा सकती है।