
एंड्रॉयड 12 में रीस्टोर कर पाएंगे डिलीटेड फाइल्स, मिल सकता है ट्रैश बिन
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने एंड्रॉयड डिवाइसेज में अगले अपडेट के साथ कई नए फीचर्स ला सकती है।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि अगले एंड्रॉयड वर्जन में यूजर्स को डिलीट की हुईं फाइल्स रीस्टोर करने का विकल्प मिल सकता है।
डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम्स में यह विकल्प यूजर्स को ट्रैश बिन या फिर रीसाइकल बिन के तौर पर मिलता है।
XDA डिवेलपर्स ने एंड्रॉयड 12 के कोड की मदद से इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स का पता लगाया है।
ट्रैश
मेन सेटिंग्स ऐप में मिली 'ट्रैश' की जानकारी
मेन सेटिंग्स ऐप के कोड की एक लाइन में 'ट्रैश' का जिक्र है।
जब यूजर्स ट्रैश विकल्प पर टैप करेंगे, एंड्रॉयड 12 में एक पॉप-अप डायलॉग बॉक्स दिखेगा।
इस बॉक्स में दिखाया जाएगा कि डिलीट की गईं फाइल्स डिवाइस में कितना स्पेस ले रही हैं और यूजर्स को ट्रैश खाली करने का विकल्प मिलेगा।
यानी कि नया फीचर स्मार्टफोन में बिल्कुल वैसे ही काम करेगा, जैसे विंडोज या मैक प्लेटफॉर्म्स पर करता है।
एंड्रॉयड 11
एंड्रॉयड में पहले ही मौजूद है ट्रैश API
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 11 में पहले ही एक ट्रैश API दिया गया है।
हालांकि, इसकी मदद से फाइल्स को पूरी तरह डिलीट करने के बजाय ऐप्स उन्हें हाइड कर सकती हैं।
इस API का बहुत कम इस्तेमाल डिवेलपर्स की ओर से किया गया।
गूगल खुद अपनी फाइल्स बाय गूगल ऐप में इसका सपोर्ट देने की तैयारी कर रही है, लेकिन अब तक ऐप के लाइव वर्जन में यह API नहीं दिखा है।
फाइल्स
एंड्रॉयड 12 में आसान होगा फाइल्स मैनेजमेंट
बेशक एंड्रॉयड 11 में ट्रैश फीचर पहले ही मिल रहा हो, अगले OS वर्जन में इसे कई सुधार कर शामिल किया जा सकता है।
फिलहाल कई डॉक्यूमेंट्स और मीडिया रिकवरी टूल्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं लेकिन वे ठीक से काम नहीं करते।
गूगल की कोशिश है कि एंड्रॉयड 12 में फाइल्स मैनेजमेंट का काम यूजर्स के लिए आसान बनाया जाए और गलती से डिलीट होने वाली फाइल्स रीस्टोर की जा सकें।
समानता
डेस्कटॉप OS जैसे फाइल सिस्टम
एंड्रॉयड में मिलने वाला फाइल मैनेजमेंट सिस्टम डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम्स जैसा होता है और वैसे ही फीचर्स देता है।
इसमें यूजर्स फाइल्स कॉपी करने और मूव करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।
दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम्स कोई फाइल डिलीट करने पर उसे कुछ वक्त के लिए हाइड कर देते हैं, जिसके अंदर फाइल दोबारा रीस्टोर की जा सकती है।
एंड्रॉयड 12 में गूगल के खुद के फाइल सिस्टम में रिकवरी का फीचर मिल सकता है।