गूगल ने प्ले स्टोर से बैन कीं 150 से ज्यादा ऐप्स, स्मार्टफोन से कर दें डिलीट
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने एक बार फिर कई ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से बैन किया है। सामने आया है कि इन ऐप्स की मदद से अल्टिमाSMS नाम का मालिशियस कैंपेन चलाया जा रहा था, जिसका मकसद एंड्रॉयड यूजर्स को प्रीमियम SMS सर्विसेज के लिए साइन-इन करने के लिए फंसाना है। इस कैंपेन से जुड़ी 150 मालिशियस ऐप्स गूगल के प्लेटफॉर्म से हटाई गई हैं और यूजर्स को इन्हें अपने डिवाइस से भी डिलीट कर देना चाहिए।
एवास्ट एंटीवायरस ब्लॉग में आई रिपोर्ट
स्कैमर्स एंड्रॉयड यूजर्स से प्रीमियम सर्विस लेने के बदले में उन्हें फायदा देने का वादा कर रहे हैं। एवास्ट एंटीवायरस ब्लॉग में शेयर की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सैकड़ों ऐप्स यूजर्स को इन मालिशियस कैंपेन्स का शिकार बना सकती हैं। ऐसी मालिशियस ऐप्स को 1.05 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन कर दिया है।
रिसर्चर ने गूगल को दी कैंपेन की जानकारी
ब्लॉग में रिसर्चर ने लिखा, "मैंने जिन ऐप्स का पता लगाया, वे अल्टिमाSMS कैंपेन से जुड़ी थीं। कैंपेन से जुड़ी 151 ऐप्स कभी ना कभी प्ले स्टोर पर लिस्टेड थीं और इससे डाउनलोड की गई थीं।" रिसर्चर के मुताबिक, लाखों डाउनलोड्स वाली इन ऐप्स का स्ट्रक्चर और फंक्शनैलिटी एक जैसी है, यानी कि अलग-अलग नाम से एक ही फेक ऐप यूजर्स को कैंपेन का शिकार बना रही थीं। संभव है कि इन सभी के पीछे एक अटैकर ग्रुप हो।
80 से ज्यादा देशों में डाउनलोड हुईं ऐप्स
रिसर्चर ने इस कैंपेन को अल्टिमाSMS नाम देने की वजह बताते हुए कहा, "इस कैंपेन से जुड़ी जो ऐप्स सबसे पहले सामने आईं, उनमें अल्टिमा कीबोर्ड 3D प्रो भी शामिल थी, जिसके चलते मैंने इसे अल्टिमाSMS नाम दिया।" ब्लॉग में कहा गया है कि इन फेक ऐप्स को 80 से ज्यादा देशों में एंड्रॉयड यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इन ऐप्स के सबसे ज्यादा डाउनलोड्स मिडिल ईस्ट, अमेरिका और पोलैंड में सामने आए हैं।
मालिशियस कैंपेन से जुड़ी ऐप्स की लिस्ट
गूगल ने जिन ऐप्स को बैन किया है, उनमें अल्टिमा कीबोर्ड 3D प्रो, वीडियोमिक्सर एडिटर प्रो, FX एनिमेट एडिटर प्रो, बैटरी एनिमेशन चार्ज 2021, डायनमिक HD & 4K वॉलपेपर्स, GB निऑन HD कीबोर्ड बैकग्राउंड, लाइवफोटो एनिमेटर, ऐपलॉक X फ्री और न्यूविजन कैमरा शामिल हैं। वॉटरड्रिंकर रिमाइंडर, मैजिक फॉन्ट्स एंड कीबोर्ड 2021, रीफेस अल्ट्रा, अल्ट्रा कैमरा HD, वाई-फाई पासवर्ड अनलॉक, वाई-फाई अराउंड: ऑल वाई-फाई एंड हॉटस्पॉट्स अनलॉक और कलरफुल कॉल स्क्रीन एंड फोन फ्लैश भी बैन की गई हैं।
डिवाइस डाटा जुटाती थीं मालिशियस ऐप्स
रिपोर्ट में हाइलाइट किया गया है कि ये मालिशियस ऐप्स डाउनलोड होने के बाद यूजर की लोकेशन, IMEI और फोन नंबर से जुड़ा डाटा जुटाती थीं। इस डाटा का इस्तेमाल यूजर की कंट्री और लोकल लैंग्वेज पता लगाने के लिए किया जाता था और कई बार यूजर्स से मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करने को कहा जाता था। प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने से पहले उनके रिव्यू, रेटिंग्स और डिवेलपर देखना बेहतर होता है।
फोन से यूजर्स को हटानी होंगी ऐप्स
बेशक इन मालिशियस ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया हो लेकिन उससे पहले लाखों यूजर्स इन्हें डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आपके एंड्रॉयड डिवाइस या आईफोन में भी इनमें से कोई ऐप इंस्टॉल है, तो उसे फौरन डिलीट करना ही बेहतर होगा। दरअसल, कंपनियां ऐप स्टोर और प्ले स्टोर लिस्टिंग से ऐप्स हटा सकती है लेकिन डिवाइसेज में इंस्टॉल ऐप्स केवल यूजर्स मैन्युअली अनइंस्टॉल कर सकते हैं।