Page Loader
साल की दूसरी तिमाही में आएगा वनप्लस 10R, जानें इसके फीचर्स
फोटो क्रेडिटः वनप्लस

साल की दूसरी तिमाही में आएगा वनप्लस 10R, जानें इसके फीचर्स

Jan 27, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

चीनी की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस कथित तौर पर अपनी 10-सीरीज के नए स्मार्टफोन वनप्लस 10R पर काम कर रही है। एंड्रॉइड सेंट्रल की नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह हैंडसेट भारतीय और चीनी बाजारों में इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आगामी डिवाइस मीडियाटेक के फ्लैगशिप डायमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वनप्लस 10R को AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

रिपोर्ट

वनप्लस 10R में क्या खास है?

वनप्लस 10R स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन के लाइन-अप में शामिल होगा, जिसे इस महीने की शुरुआत में ही चीन में आधिकारिक रुप से लॉन्च किया गया है। एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 10R मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है बता दें कि डायमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर की क्षमता स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के समान ही है।

फीचर्स

यह है वनप्लस 10R के फीचर्स

वनप्लस 10R में पतले बेजल के साथ पंच-होल डिजाइन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में सुरक्षित बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने की संभावना है। ऐसा अनुमान है कि वनप्लस 10R में फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन हो सकती है। वनप्लस 10R को कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

कैमरा

64MP के मेन कैमरे के साथ आ सकता है वनप्लस 10R

वनप्लस 10R में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप होने की संभावना है। इसमें 64MP (f/1.8) प्राइमरी सेंसर, 16MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP (f/2.4) मैक्रो स्नैपर और 2MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP (f/2.0) का सेल्फी कैमरा हो सकता है। ऐसी आशंका है कि यह हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीजनOS 12 पर काम करेगा। इस फोन में 65W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

कीमत

किस कीमत पर उपलब्ध होगा वनप्लस 10R?

अभी तक वनप्लस 10R मॉडल की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इस हैंडसेट की कीमत लगभग 45,000 रुपये हो सकती है। वनप्लस 10R को 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 10R को खासतौर पर भारत और चीन में लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वनप्लस 10R को वनप्लस 9R मॉडल के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किया जाएगा। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर के साथ वाले अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, जैसे ओप्पो फाइंड X5 के साथ मुकाबला करेगा।