
गूगल क्रोम पर 2021 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए ये एक्सटेंशंस, करें डाउनलोड
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से उन क्रोम एक्सटेंशंस की लिस्ट शेयर की गई है, जिन्हें 2021 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
इनमें प्रोडक्टिविटी, वर्चुअल कनेक्टिविटी और मजेदार टास्क करने से जुड़े एक्सटेंशंस शामिल हैं।
इस साल के 12 सबसे पसंदीदा गूगल क्रोम एक्सटेंशंस को कंपनी ने उनमें मिलने वाले फीचर्स के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है।
एक्सटेंशंस या ब्राउजर ऐड-ऑन्स की मदद से एक्सट्रा फीचर्स मिल जाते हैं।
लिस्ट
चार कैटेगरी से जुड़े एक्सटेंशंस को लिस्ट में जगह
साल 2021 में गूगल के फेवरेट क्रोम एक्सटेंशंस की लिस्ट को चार अलग-अलग कैटेगरीज में बांटा गया है।
इन्हें 'कम्युनिकेट एंड कोलैबरेट', 'स्टे प्रोडक्टिव', 'लर्न वर्चुअली' और 'मेक (एंड सेव) सम चेंज' नाम दिया गया है।
इन सभी कैटेगरीज में शामिल एक्सटेंशंस को क्रोम की मदद से वर्चुअली कनेक्ट रहने का विकल्प देने के लिए डिजाइन किया गया है।
इन्हें क्रोम वेब स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
#1
संवाद और जुड़ने के लिए बेस्ट एक्सटेंशंस (कम्युनिकेट एंड कोलैबरेट)
गूगल की ओर से चुने गए इस कैटेगरी के टॉप एक्सटेंशंस में लूम शामिल है, इससे स्क्रीन, वॉइस और वीडियोज में दिख रहे चेहरे रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
इस तरह ग्राहकों या कर्मचारियों को काम बेहतर ढंग से समझाया जा सकता है।
मोट दूसरा एक्सटेंशन है, जिसके साथ शेयर किए गए डॉक्यूमेंट्स, असाइनमेंट्स, ईमेल्स और फॉर्म्स के लिए वॉइस कमांड्स दिए जा सकते हैं।
ईमेल्स और आर्टिकल्स लिखने में मदद करने वाला वर्डट्यून एक्सटेंशन भी लिस्ट में शामिल है।
#2
बेहतर काम करने से जुड़े एक्सटेंशंस (स्टे प्रोडक्टिव)
फॉरेस्ट एक्सटेंशन को इस कैटेगरी में रखा गया है, जो वर्चुअल पेड़ लगाने के बदले रिवॉर्ड देता है और बेहतर काम करने को प्रेरित करता है।
गूगल ने डार्क रीडर को भी इस लिस्ट में शामिल किया है, जिससे किसी भी वेबसाइट को डार्क मोड में ऐक्सेस किया जा सकता है।
टैब मैनेजर प्लस एक्सटेंशन यूजर्स को ढेरों ऐक्टिव टैब्स मैनेज करने का विकल्प देता है, वहीं निंबस स्क्रीनशॉट एंड स्क्रीन वीडियो रिकॉर्डर एक्सटेंशन भी इस कैटेगरी में शामिल है।
#3
ऑनलाइन सीखने के लिए बेस्ट एक्सटेंशंस (लर्न वर्चुअली)
वर्चुअल लर्निंग को बढ़ावा देने वाले जिन एक्सटेंशंस को गूगल ने चुना है, उनमें कामी सबसे ऊपर है।
यह PDFs, इमेजेस और डॉक्यूमेंट्स के साथ सीखने का मौका देता है।
इनसर्टलर्निंग अगला एक्सटेंशन है, जिसके साथ टीचर्स किसी वेबसाइट में सवाल और चर्चाएं शुरू कर सकते हैं और स्टूडेंट्स को उनका जवाब देना होता है।
नए शब्द सीखने के लिए रिमेंबरली और अलग-अलग भाषाओं के वाक्य समझने के लिए गूगल ने टूकैन एक्सटेंशन को इस लिस्ट में शामिल किया है।
#4
क्रोम पर्सनलाइज करने से जुड़ा एक्सटेंशन (मेक एंड सेव सम चेंज)
ब्राउजिंग अनुभव को पर्सनलाइज करने के लिए स्टायलस एक्सटेंशन पसंद किया जा रहा है, जो कस्टम थीम और स्किन बनाने और वेबसाइट्स पर अप्लाई करने का फीचर देता है।
ऑनलाइन खरीददारी के वक्त कूपन्स और डिस्काउंट्स के लिए राकूटेन एक्सटेंशन का इस्तेमाल ढेरों यूजर्स कर रहे हैं।
कंपनी ने नहीं बताया है कि इन फेवरेट एक्सटेंशंस को किस आधार पर चुना गया है।
क्रोम वेब स्टोर पर डेडिकेटेड पेज में इन्हें एकसाथ देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
क्या आप जानते हैं?
क्या होते हैं ब्राउजर एक्सटेंशंस?
इंटरनेट ब्राउजर एक्सटेंशंस ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स होते हैं, जिन्हें वेब टेक्नोलॉजी जैसे- HTML, CSS और जावास्क्रिप्ट की मदद से तैयार किया जाता है। इनके साथ ब्राउजिंग का अनुभव अपने हिसाब से बदला जा सकता है और नए फीचर्स ब्राउजर में शामिल किए जा सकते हैं।