रियलमी C35 मोबाइल हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने थाईलैंड में अपने नए स्मार्टफोन रियलमी C35 को लॉन्च कर दिया है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, UNISOC चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन रियलमी C25 के सक्सेसर के रुप में सामने आया है। बता दें कि C25 को 6,000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। रियलमी ने भारत में फोन के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है।
रियलमी C35 में है फुल HD+ डिस्प्ले
रियलमी C35 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 401 PPI पिक्सल डेंसिटी, 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात, 180Hz का रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। इस फोन का डाइमेंशन 164.4x75.6mm, मोटाई 8.1mm और वजन 189 ग्राम है। रियलमी C35 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और ग्रीन में लेकर आई है। इसके साथ ही, इस स्मार्टफोन के किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
रियलमी C35 स्मार्टफोन में है 50 MP का मुख्य कैमरा
रियलमी C35 के रियर पैनल पर तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग और f/1.8 अपर्चर 5P लेंस के साथ 50MP का मुख्य कैमरा है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में मैक्रो लेंस और ब्लैक-एंड-व्हाइट पोर्ट्रेट कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, रियलमी C35 स्मार्टफोन में सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8MP सेंसर है। फोन में 18W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
रियलमी C35 में मिलता है UNISOC चिपसेट
रियलमी C35 में ऑक्टा-कोर UNISOC T616 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में दो-सिम (नैनो) स्लॉट्स दिए गए हैं। बता दें कि रियलमी C35 एंड्रायड 11 पर आधारित रियलमी UI R एडिशन पर काम करता है। स्मार्टफोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में GPS/ A-GPS, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
इतनी होगी रियलमी C35 की कीमत
स्मार्टफोन को दो कॉन्फिगरेशंस में पेश किया गया है। फोन के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत THB 5,799 (लगभग 13,350 रुपये) है, जबकि 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत THB 6,299 (लगभग 14,500 रुपये) है। रियलमी थाईलैंड की वेबसाइट के अनुसार, फोन का 6GB वेरिएंट भी है, हालांकि इसकी उपलब्धता की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं।
भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है रियलमी C35
रियलमी ने भारत मे अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) सर्टिफिकेशन साइट पर इस बात का संकेत मिला है कि यह फोन जल्द ही भारत और अन्य बाजारों में कदम रखेगा।