एंड्रॉयड 12 में पूरी तरह बदल जाएगा UI, सामने आए स्क्रीनशॉट्स
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नया वर्जन जल्द ही पेश किया जा सकता है और कंपनी 2021 की पहली तिमाही में एंड्रॉयड 12 डिवेलपर प्रिव्यू ला सकती है। इससे पहले ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े कई लीक्स और फीचर्स सामने आ रहे हैं और अब ढेरों स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिनमें एंड्रॉयड 12 का नया यूजर इंटरफेस (UI) दिख रहा है। नए एंड्रॉयड 12 के कई स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं और इससे जुड़े प्राइवेसी फीचर्स भी लीक हुए हैं।
पूरी तरह बदला डिजाइन
XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की ओर से एंड्रॉयड 12 फीचर्स से जुड़ा अर्ली ड्राफ्ट लीक हुआ है। पूरी तरह नए यूजर इंटरफेस और डिजाइन एलिमेंट्स के अलावा कई नए विजेट्स भी स्क्रीनशॉट्स में दिखे हैं। इसके अलावा गूगल एंड्रॉयड में भी iOS 14 जैसे प्राइवेसी फीचर्स देने पर काम कर रही है। लीक्स में सामने आए स्क्रीनशॉट्स गूगल की पिक्सल सीरीज के फोन्स यानी कि एंड्रॉयड के स्टॉक वर्जन के हैं।
सैमसंग वन UI जैसा डिजाइन
एंड्रॉयड 12 का नया इंटरफेस काफी हद तक सैमसंग के कस्टम वन UI 3.1 से इंस्पायर लगता है। नए आइकन्स वाली मिनिमल थीम के अलावा सभी मेन्यू क्रीम-कलर थीम और ओपेक बैकग्राउंड्स वाले हो गए हैं। विजेट्स को भी रीडिजाइन किया गया है और उनके किनारे पहले के मुकाबले ज्यादा कर्व्ड दिख रहे हैं। इसके अलावा दिख रहे कन्वर्सेशन विजेट में अलग-अलग टेक्स्टिंग ऐप्स के लेटेस्ट चैट्स टाइम स्टैम्प के साथ नजर आए हैं।
क्विक टॉगल्स में डायनमिक आइकन्स
नए क्विक टॉगल मेन्यू में केवल चार आइकन्स दिख रहे हैं और बाकी छुपे हुए हैं। गूगल डायनमिक आइकन्स के साथ प्रयोग कर सकती है क्योंकि वाई-फाई आइकन गोल और बाकी चौकोर दिए गए हैं। स्टॉक कैमरा ऐप में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
शामिल किए जाएंगे प्राइवेसी फीचर्स
एंड्रॉयड 12 में मिलने वाला प्राइवेसी मेन्यू फोन के सेंसर्स पर पहले से ज्यादा नियंत्रण यूजर्स को देगा। स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि यूजर्स चाहें तो माइक्रोफोन और कैमरा को पूरी तरह डिसेबल कर पाएंगे। डिवाइसेज का लोकेशन ऐक्सेस भी पूरी तरह बंद किया जा सकेगा। iOS 14 की तरह ही किसी ऐप के कैमरा या माइक्रोफोन इस्तेमाल करने के दौरान नोटिफिकेशन स्लाइडर के ऊपर छोटा सा इंडिकेटर दिखेगा, जिससे ऐप्स छुपकर कैमरा या माइक इस्तेमाल ना कर सकें।
क्या स्क्रीनशॉट्स जैसा होगा एंड्रॉयड 12 UI?
गूगल ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, ऐसे में स्क्रीनशॉट्स पर पूरी तरह भरोसा करना जल्दबाजी होगा। साथ ही किसी डिवाइस को एंड्रॉयड 12 का अपडेट अब तक मिलने के चलते स्क्रीनशॉट्स के असली होने की पुष्टि नहीं की जा सकती। हालांकि, गूगल अपनी बाकी सेवाओं में मिनिमल और सिंपल थीम और आइकन्स को शामिल कर रही है, इसलिए एंड्रॉयड अपडेट में इस बदलाव का असर दिख सकता है।