Page Loader
जल्द आ रहा है एंड्रॉयड 12, प्ले स्टोर अपडेट से मिले संकेत

जल्द आ रहा है एंड्रॉयड 12, प्ले स्टोर अपडेट से मिले संकेत

Feb 07, 2021
12:02 pm

क्या है खबर?

ढेरों स्मार्टफोन यूजर्स को जहां एंड्रॉयड 11 का स्टेबल अपडेट अब तक नहीं मिला है, गूगल एंड्रॉयड 12 डिवेलपर प्रिव्यू लॉन्च के लिए तैयार है। 9to5 की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड बीटा फीडबैक ऐप को हाल ही में एक प्ले स्टोर अपडेट दिया गया है। गूगल ने आधिकारिक रूप से एंड्रॉयड 12 रिलीज के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल कंपनी सामान्य तौर पर एंड्रॉयड बीटा बिल्ड्स से जुड़ा फीडबैक लेने के लिए करती है।

रिपोर्ट्स

जल्द हो सकता है लॉन्च

कंपनी ने बीटा टेस्टर्स से एंड्रॉयड 12 के बारे में फीडबैक तो नहीं मांगा है, लेकिन एंड्रॉयड बीटा फीडबैक ऐप उन्हें मिलना नए OS के लॉन्च की ओर इशारा हो सकता है। फिलहाल, एंड्रॉयड बीटा फीडबैक ऐप इस्तेमाल नहीं की जा सकती और इससे एंड्रॉयड 12 डिवेलपर प्रिव्यू या बीटा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पिछले साल से तुलना करें, तो एंड्रॉयड 11 का डिवेलपर प्रिव्यू मार्च के बजाय फरवरी, 2020 में रोलआउट कर दिया गया था।

जानकारी

फिलहाल दिख रहा है मेसेज

अगर आप एंड्रॉयड बीटा फीडबैक ऐप को अपडेट करने की कोशिश करें तो एक मेसेज दिखाया जाता है। मेसेज में लिखा है, "एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। इस वक्त हम ऐप की मदद से फीडबैक स्वीकार नहीं कर रहे हैं।"

अपडेट

सबसे पहले गूगल पिक्सल को अपडेट

एंड्रॉयड सेंट्रल की पिछली रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड 12 को इस साल के आखिर तक रोलआउट किया जा सकता है। सबसे पहले गूगल पिक्सल सीरीज के फोन्स को एंड्रॉयड 12 अपडेट दिया जाएगा। इस अपडेट के साथ पिक्सल फोन्स में फोन के रियर पैनल पर डबल टैप जेस्चर, और हाइबरनेशन मोड जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। एंड्रॉयड 12 में कई बड़े बदलाव करने के बजाय कंपनी छोटे लेकिन काम के फीचर्स शामिल कर सकती है।

एंड्रॉयड 11

पिछले अपडेट में मिले ढेरों फीचर्स

गूगल ने एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में कई फीचर्स यूजर्स को दिए हैं। इन फीचर्स में चैट बबल्स, न्यू कन्वर्सेशंस, डार्क मोड शेड्यूलिंग, प्राइवेसी एंड परमिशंस, ब्लूटूथ के साथ एयरप्लेन मोड, 5G सपोर्ट और फोल्डेबल फोन्स के लिए खास इंटरफेस शामिल हैं। गूगल की पिक्सल सीरीज के सभी फोन्स (पिक्सल 2 और इसके बाद लॉन्च फोन्स) को एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिल चुका है और दूसरी कंपनियां भी अपने कस्टम UI के साथ इसका अपडेट दे रही हैं।