एंड्रॉयड 13 तिरामिसू के स्क्रीनशॉट्स हुए लीक, सामने आई ढेरों नए फीचर्स की जानकारी
बेशक आपके स्मार्टफोन को अब तक एंड्रॉयड 12 अपडेट ना मिला हो लेकिन अभी से 2022 में लॉन्च होने वाले एंड्रॉयड 13 से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन एंड्रॉयड 13 का नाम एंड्रॉयड तिरामिसू हो सकता है। गूगल अगर अपनी टाइमलाइन के हिसाब से चलती है तो इसकी डिवेलपर टेस्टिंग फरवरी में शुरू हो जाएगी। उससे पहले नए OS के कुछ स्क्रीनशॉट्स और फीचर्स सामने आए हैं।
एंड्रॉयड 13 बिल्ड के स्क्रीनशॉट्स लीक हुए
XDA डिवेलपर्स की एक रिपोर्ट में एंड्रॉयड 13 से जुड़े स्क्रीनशॉट्स के आधार पर कई फीचर्स सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन बदलावों की जानकारी 'एंड्रॉयड 13 बिल्ड के अर्ली ऐक्सेस' से जुड़े सोर्स ने दी है। नए एंड्रॉयड वर्जन में मिलने वाले चार संभावित फीचर्स का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है, जिनके साथ डिवाइसेज की परफॉर्मेंस बेहतर की जा सकेगी। गूगल कुछ इंटरफेस और लेआउट से जुड़े बदलाव भी कर सकती है।
परेशान नहीं करेंगे ढेरों ऐप नोटिफिकेशंस
एंड्रॉयड 13 में यूजर्स ढेरों ऐप्स के नोटिफिकेशंस परेशान नहीं कर पाएंगे। एक स्क्रीनशॉट में दिखा है कि यूजर्स को नोटिफिकेशंस कंट्रोल का नया विकल्प प्राइवेसी सेटिंग्स के परमिशंस मैनेजर में मिलेगा। यहीं यूजर्स ऐप्स के लिए लोकेशन, माइक्रोफोन-कैमरा और मीडिया फाइल्स का ऐक्सेस भी मैनेज कर सकेंगे। एंड्रॉयड 13 में यूजर्स को पॉप-अप मेसेज दिखाकर उनसे पूछा जाएगा कि वे किसी ऐप से जुड़े नोटिफिकेशंस देखना चाहते हैं या नहीं।
अलग ऐप्स के लिए अलग भाषाएं
अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले यूजर्स को एंड्रॉयड इस्तेमाल करने में दिक्कत ना हो, इसके लिए एंड्रॉयड 13 नया फीचर ला सकता है। यूजर्स अलग ऐप्स के लिए अलग भाषाओं का चुनाव कर पाएंगे। सिस्टम सेटिंग्स में गूगल ने 'ऐप लैंग्वेज' कैटेगरी शामिल की है, जहां किसी ऐप में सपोर्ट करने वाली भाषाओं की लिस्ट दिखेगी और इन्हें चुना जा सकेगा। उदाहरण के लिए, यूजर्स एक ऐप हिंदी और दूसरी अंग्रेजी में इस्तेमाल कर पाएंगे।
लॉक स्क्रीन के लेआउट में होगा बदलाव
नए एंड्रॉयड अपडेट के साथ यूजर्स को लॉक स्क्रीन पर क्लॉक लेआउट में बदलाव करने का विकल्प मिलेगा। अभी तक क्लॉक लॉक स्क्रीन में बीच में दिखती है और नोटिफिकेशन आने पर सबसे ऊपर दिखाई जाती है। एंड्रॉयड 13 में यूजर्स क्लॉक सिंगल लाइन लेआउट में देखने के अलावा फिक्स्ड लेआउट सेट कर सकेंगे। बीते दिनों बड़ी स्क्रीन्स वाले डिवाइसेज के लिए आए एंड्रॉयड 12L में पहले ही यह फीचर मिल चुका है।
द एंड्रॉयड रिसोर्स इकोनॉमी से बेहतर परफॉर्मेंस
एंड्रॉयड 13 में गूगल एक सिस्टम-लेवल ऑप्टिमाइजेशन और एनर्जी-यूज मैनेजमेंट फीचर दे सकती है। इस फीचर को गूगल के नए प्रोजेक्ट 'द एंड्रॉयड रिसोर्स इकोनॉमी' (TARE) का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका मकसद डिवाइस के रिसोर्सेज पर यूजर्स को पूरा नियंत्रण देना है। यह फीचर अलार्ममैनेजर और जॉबशेड्यूलर के साथ काम करते हुए कुछ ऐप्स की प्रोसेस रोक देगा। ऐसा बैटरी और रिसोर्सेज की बचत करने के लिए किया जाएगा और डिवाइस बेहतर परफॉर्म करेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुल स्मार्टफोन्स में से करीब 88 प्रतिशत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दो अरब से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेज इसपर काम कर रही हैं और यह लाइनक्स कर्नेल पर आधारित है।