तीन रंगो में इन फीचर्स के साथ आएगा रेडमी नोट 11S, अगले महीने होगा लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपना आगामी बजट-रेंज हैंडसेट, रेडमी नोट 11S भारतीय बाजार में लाने वाली है। यह स्मार्टफोन 9 फरवरी को भारत में लॉन्च हो जाएगा। टिपस्टर इवान ब्लास ने इस स्मार्टफोन के नए रेंडर लीक किए हैं, जिससे इसके कलर ऑप्शंस का पता चला है। इस फोन को तीन रंगों में पेश किया जाएगा। रेडमी नोट 11S की कीमत का अंदाजा भी लगाया जा रहा है। आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और कीमत।
कैसा दिखेगा रेडमी नोट 11S स्मार्टफोन?
लॉन्च के पहले ही लीक्स के कारण रेडमी नोट 11S के बारे में बहुत कुछ पता चल चुका है। लीक्स के अनुसार, इस फोन में 108MP का कैमरा हो सकता है। शाओमी का यह मिड-रेंज फोन नोट 10S के उतराधिकारी के रुप में सामने आया है। दिखने में यह फोन नोट 10S से बहुत अलग नहीं है, लेकिन इसका प्रोसेसर, बेहतर कैमरा यूनिट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दोनों स्मार्टफोन को एक-दूसरे से अलग करते हैं।
रेडमी इंडिया ने टीजर किया लॉन्च
रेडमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक टीजर लॉन्च किया है, जिसमें रेडमी नोट 11S के लॉन्च की तारीख की जानकारी है। इस टीजर में रेडमी ने एक फोटो साझा की है जिससे रेडमी नोट 11S में चार-कैमरा सेटअप होने का पता चलता है।
हैंडसेट में होगी 6.4-इंच की डिस्प्ले
रेडमी नोट 11S पंच-होल कट-आउट, बॉटम बेजल और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसमें पीछे की तरफ वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल होगा। हैंडसेट में 6.4-इंच की फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह स्मार्टफोन तीन रंगों- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ और टाइप-C पोर्ट होगा।
हैंडसेट में होगा 108MP का कैमरा
रेडमी नोट 11S में पीछे की तरफ चार-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 108MP का मुख्य शूटर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो स्नैपर और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए फोन में आगे की तरफ 13MP का सेल्फी स्नैपर होगा। यह स्मार्टफोन यह एंड्रॉइड 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा। साथ ही इस फोन में 33W फास्ट-चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी भी होगी।
ये हैं रेडमी नोट 11S के अन्य फीचर्स और कीमत
रेडमी नोट 11S मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर से साथ आएगा, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी। इस फोन की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी 9 फरवरी को इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 16,000 से 18,000 रुपये के बीच हो सकती है। रेडमी नोट 11S को अमेजन, Mi होम्स और www.Mi.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
रेडमी नोट 11S, रेडमी नोट 11 सीरीज का पहला फोन है जो भारत में लॉन्च होने वाला है। शाओमी ने 26 जनवरी को रेडमी नोट 11 सीरीज को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था।