200MP कैमरा वाले 'फ्रंटियर 22' पर काम कर रही है मोटोरोला, जल्द होगा लॉन्च
क्या है खबर?
मोटोरोला एक नए फ्लैगशिप समर्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका कोडनेम 'फ्रंटियर 22' है। इस बात की जानकारी WinFuture से मिली है।
हालांकि, कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले और तीन-कैमरा सेटअप हो सकता है।
मोटोराला के इस फोन में 200MP का कैमरा होने की संभावना है।
आइए जानें इसके अन्य फीचर्स।
डिस्प्ले
हैंडसेट में है 6.67-इंच का फुल-HD+ स्क्रीन
मोटो फ्रंटियर 22 के सबसे ऊपरी-सेंटर पर पंच-होल कट-आउट, मुड़े किनारे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ आयताकार तीन-कैमरा सेटअप होगा।
हैंडसेट में 6.67-इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और DCI-P3 के साथ-साथ HDR10+ सर्टिफिकेशन भी होगा।
लीक के अनुसार, इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट भी मिलेगा
ऐसा अनुमान है कि मोटो फ्रंटियर 22 जुलाई, 2022 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
कैमरा
फोन में होगा 200MP का मुख्य कैमरा
मोटो फ्रंटियर 22 में पीछे की तरफ तीन-कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 200MP का मुख्य सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2x जूम वाला 12MP का टेलीफोटो लेंस होगा।
सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे 60MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा।
इस स्मार्टफोन में 125W वायर्ड और 30W या 50W वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी।
मिली जानकारी से पता चला कि यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा।
फीचर्स
ये हैं मोटो फ्रंटियर 22 के अन्य फीचर्स
मोटो फ्रंटियर 22 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस SOC द्वारा संचालित किया जाएगा।
इस डिवाइस में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज हो सकता है
कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, 5G और टाइप-C पोर्ट होगा।
बता दें, इस फोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एज X30 और एज 30 प्रो के बाद 'फ्रंटियर 22' मोटोरोला की अगली पेशकश होगी। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस चिपसेट के साथ आएगा, जिसका मतलब यह हो सकता है कि यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।