Page Loader
2021 के टॉप ट्रेंड्स: भारतीयों ने इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया?
गूगल इंडिया ने भारत में साल 2021 के टॉप सर्च ट्रेंड्स बताए हैं।

2021 के टॉप ट्रेंड्स: भारतीयों ने इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया?

Dec 08, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

गूगल इंडिया की ओर से 'ईयर इन सर्च 2021' के नतीजे बताए गए हैं। इनसे सामने आया है कि भारतीय इंटरनेट यूजर्स ने इस साल इंटरनेट और सर्च इंजन गूगल पर किस बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया है। लिस्टिंग से पता चला है कि भारतीय यूजर्स ने समाचार, खेल, मनोरंजन और दूसरी कैटेगरीज में कौन से ट्रेंड्स फॉलो किए। क्रिकेट, कोविन और टोक्यो ओलंपिक्स भारत में इस साल टॉप सर्च बने।

रिजल्ट्स

क्रिकेट और फुटबॉल बने सर्च ट्रेंड्स

सामने आए नतीजों से पता चला है कि क्रिकेट इस साल भी सबसे ज्यादा सर्च होने वाले कीवर्ड्स में शामिल रहा। इंडियन प्रीमियर लीग और ICC T20 विश्व कप जैसे इवेंट्स खेलों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च हुए कीवर्ड्स की लिस्ट में टॉप पर रहे। इसके अलावा खेलों के बारे में सर्च करने वालों ने कोपा अमेरिका और यूरो कप टूर्नामेंट्स के चलते फुटबॉल के बारे में भी ढेरों गूगल सर्च किए।

ओलंपिक

नीरज चोपड़ा भी बने बड़ा नाम

भारतीयों ने टोक्यो ओलंपिक से जुड़े ढेरों सर्च किए और इसमें भारत को एथलेटिक्स में पहला मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल रहा। इसके अलावा बॉलीवुड सितारों की बात करें तो आर्यन खान, विकी कौशल, शहनाज गिल और राज कुंद्रा जैसे नाम चर्चा में रहने की वजह से खूब सर्च किए गए। भारतीय यूजर्स ने टेल्सा CEO एलन मस्क के बारे में गूगल पर जमकर सर्च किया।

वैक्सिनेशन

कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े सर्च ट्रेंड्स

भारत में 2021 में सबसे बड़ा वैक्सिनेशन अभियान चलाया गया और इंटरनेट यूजर्स ने गूगल पर इस बारे में सर्च किया। कोविन और कोविड वैक्सीन भी इस साल ट्रेंडिंग सर्च कीवर्ड्स बने और लोगों ने वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में भी पता लगाने की कोशिश लगातार की। वहीं, ट्रेडिंग लिस्ट में जगह बनाने वाला इकलौता गेम बैटल रॉयल शूटर फ्री फायर गेम रहा और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को इसमें जगह नहीं मिली।

नियर मी

अपने आसपास लोगों ने ये चीजें की सर्च

गूगल 'नियर मी' सर्च का विकल्प भी देती है, जिससे आसपास मौजूद सेवाओं की जानकारी मिल जाती है। ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स ने वैक्सीन्स, कोविड टेस्ट्स और कोविड अस्पतालों के बारे में सर्च किया। वहीं, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर और CT स्कैन के लिए सर्च करने वाले भी इस साल बढ़े। खाना डिलीवर करने वाली टिफिन सेवाओं ओर टेकआउट रेस्तरां के बारे में भी 2021 में ज्यादा सर्च किया गया।

फिल्में

'जय भीम' फिल्म के बारे में सबसे ज्यादा सर्च

गूगल पर भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा जिन फिल्मों के बारे में सर्च किया, उनमें तमिल ब्लॉकबस्टर 'जय भीम' सबसे ऊपर रही। इसके बाद बॉलीवुड की फिल्मों 'शेरशाह', 'राधे' और 'बेलबॉटम' के बारे में सर्च किया गया। हॉलीवुड फिल्में 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग' और 'इटर्नल्स' भी टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहीं। खबरों में कोविड-19, टोक्यो ओलंपिक्स, ब्लैक फंगस, अफगानिस्तान और पश्चिम बंगाल चुनाव टॉप ट्रेंड्स बने।

न्यूजबाइट्स प्लस

पेजरैंक टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है सर्च इंजन

गूगल सर्च इंजन में कोई कीवर्ड सर्च करने पर यूजर्स को उससे जुड़े ढेरों लिंक्स रिजल्ट्स पेज पर दिखाए जाते हैं। इन लिंक्स को सर्च और रैंक करने के लिए गूगल जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, उसे पेजरैंक कहते हैं। इसके साथ तय किया जाता है कि कौन सी वेबसाइट रिजल्ट्स पेज पर किस पोजिशन पर दिखाई जाएगी और कीवर्ड से कितना मेल खाती है। पेजरैंक टेक्नोलॉजी का नाम गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज के नाम से प्रेरित है।