इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई 'जय भीम', 'शेरशाह' दूसरे नंबर पर
यह साल खत्म होने को है। गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पहला स्थान मिला है तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'जय भीम' को, जो रिलीज होने के बाद कई रिकॉर्ड बना चुकी है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च की गईं फिल्मों में जिस फिल्म को दूसरा स्थान मिला है, वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह'। आइए जानते हैं इस लिस्ट में और कौन सी फिल्में शामिल हैं।
सबसे ज्यादा सर्च हुई 'जय भीम'
ना सिर्फ 'जय भीम' की कहानी, बल्कि इसमें सूर्या के बेजोड़ अभिनय ने भी दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया। इस फिल्म ने गगूल की सर्च लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है। मतलब यह कि इस फिल्म को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। फिल्म अमेजन प्राइम पर 2 नवंबर को रिलीज हुई थी। 'जय भीम' मद्रास हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस चंद्रा के उस चर्चित मामले पर आधारित है, जो उन्होंने अपनी वकालत के दिनों में लड़ा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जय भीम' IMDb पर रेटिंग के लिहाज से भारतीय सिनेमा की सबसे टॉप फिल्म है। फिल्म को 10 में से 9.6 रेटिंग मिली है। रिलीज के महज 10 दिन के अंदर ही इस फिल्म को IMDb की सूची में पहला स्थान मिल गया था।
'शेरशाह' दूसरे नंबर पर काबिज
दूसरे नंबर पर रही 'शेरशाह'। 'जय भीम' के बाद यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसे लोगों ने खूब सर्च किया। सिद्धार्थ की इस फिल्म ने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से प्रेरित इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आई थीं। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 अगस्त को आई थी। बता दें कि 'शेरशाह' प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म है।
IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली हिंदी फिल्म है 'शेरशाह'
IMDb पर 'शेरशाह' को 10 में से 8.7 रेटिंग्स मिली, जो अबतक किसी हिंदी फिल्म को नहीं मिल पाई। इस पर सिद्धार्थ ने कहा था, "दुनिया में आज मैं खुद को सबसे ऊपर महसूस कर रहा हूं। ऐसा महसूस करवाने के लिए सभी को धन्यवाद।"
ये फिल्में भी की गईं सर्च
सलमान खान की फिल्म 'राधे' को इस लिस्ट में जहां तीसरा नंबर मिला है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' को चौथा नंबर मिला है। मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'एटर्नल्स' को पांचवा और साउथ स्टार थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म 'मास्टर' को लिस्ट में छठा स्थान मिला। सातवें नंबर पर अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी', आठवें पर 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग', नौवें में 'दृश्यम 2' और 10वें नंबर पर अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' रही।
मनोरंजन जगत से इन हस्तियों ने बनाई गूगल सर्च, 2021 में अपनी जगह
एथलीट नीरज चोपड़ा के बाद दूसरे नंबर पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, जो ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए थे। शहनाज गिल तीसरे नंबर पर हैं, जो सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद खूब चर्चा में रहीं। चौथा स्थान मिला शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को, जिन्हें अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार किया गया था। पांचवें वंबर पर रहीं नताशा दलाल, जिनसे वरुण धवन ने इसी साल जनवरी में शादी रचाई थी।