साइबर क्रिमिनल्स ने हैक किया अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी का ईमेल सिस्टम
हैकर्स ने अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) का ईमेल सिस्टम बीते दिनों हैक कर लिया। स्पैम और साइबर थ्रेट्स को ट्रैर करने वाले स्पैमहाउस (Spamhaus) प्रोजेक्ट के मुताबिक, इस साइबर क्राइम के दौरान हैकर्स ने FBI के ईमेल अकाउंट से हजारों ईमेल्स भेजे। इन ईमेल्स में संभावित साइबर अटैक की चेतावनी दी गई है। FBI ने कहा, "साइबर सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी के साथ उसे इस मामले की जानकारी है।"
FBI ने नहीं शेयर की कोई जानकारी
FBI ने सिर्फ इतना कहा कि एजेंसी को एक मामले की जानकारी है, जिसमें फेक @ic.fbi.gov ईमेल अकाउंट की मदद से ईमेल्स भेजे गए हैं। एजेंसी ने एक बयान में कहा, "यह एक मौजूदा स्थिति है और हम इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते।" फिलहाल साफ नहीं है कि हैकर्स ने एजेंसी के ईमेल सिस्टम को कितना नुकसान पहुंचाया है या फिर किस तरह इस्तेमाल किया है।
गोपनीय जानकारी भेजने वाला सिस्टम सुरक्षित
साइबर सिक्योरिटी कंपनी ब्लूवॉयंट के हेड ऑफ प्रोफेशनल सर्विसेज ऑस्टिन बर्गलस के मुताबिक, FBI के पास कई ईमेल सिस्टम्स हैं। ऑस्टिन का कहना है कि जो ईमेल सिस्टम हैक हुआ है, ऐसा लगता है कि यह पब्लिक-फेसिंग है और कंपनी के एजेंट्स और एंप्लॉयीज इसका इस्तेमाल पब्लिक ईमेल्स भेजने के लिए करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोपनीय जानकारी शेयर करने के लिए एजेंसी एक अलग ईमेल सिस्टम इस्तेमाल करती है।
किसी तरह के बड़े नुकसान से इनकार
ऑस्टिन FBI की न्यू यॉर्क ऑफिस साइबर ब्रांच के असिस्टेंट स्पेशल एजेंट रह चुके हैं और उनका मानना है कि 'एजेंसी के क्लासीफाइड सिस्टम' को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा, "जिस अकाउंट और सिस्टम को हैकर्स ने नुकसान पहुंचाया है, उसका इस्तेमाल एजेंसी अनक्लासीफाइड और पब्लिक इन्फॉर्मेशन शेयर और कम्युनिकेट करने के लिए करती रही है।" अटैक्स शनिवार देर रात होना शुरू हुए और हैकर्स की ओर से भेजे गए एक लाख से ज्यादा मेलबॉक्सेज में पहुंचे।
मेल में साइबर क्राइम से जुड़ी चेतावनी
हैकर्स की ओर से भेजे गए ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में 'अर्जेंट: थ्रेट एक्टर इन सिस्टम्स' लिखा हुआ है। इसके साथ लिए गए मेसेज को US डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की ओर से साइन किया गया है और साइबर क्राइम से जुड़ी खतरे की चेतावनी दी गई है। ईमेल मेसेज में पिछले साल हैकिंग ग्रुप द डार्क ओवरलोड की जांच करने वाले साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट विनी ट्रोइआ का भी जिक्र किया गया है।
मालवेयर से जुड़ा कोई खतरा नहीं
स्पैमहाउस की ओर से कहा गया है कि इस हैक के दौरान भेजे गए ईमेल्स से मालवेयर जैसा कोई खतरा नहीं जुड़ा है। ग्रुप ने कयास लगाए हैं कि हैकर्स की कोशिश केवल एजेंसी के सिस्टम का इस्तेमाल करने और FBI को ढेर सारी कॉल्स भेजने की थी। FBI ने कस्टमर्स से किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर जानकारी देने को कहा है और एजेंसी ऐसे किसी भी फ्यूचर अटैक से बचना चाहेगी।