फेक पेटीएम ऐप के जरिए चोरी हो रहे पैसे, खुद को ऐसे फ्रॉड्स से रखें सुरक्षित
कोरोना महामारी के दौरान साइबर अटैकर्स ने इंटरनेट यूजर्स को फंसाने के नए-नए तरीके खोज निकाले हैं, इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट्स भी बढ़े हैं। ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही इनसे जुड़े फ्रॉड्स और अटैक्स में भी बढ़त दर्ज की गई है। अब फेक पेटीएम ऐप की मदद से लाखों रुपयों की चोरी का मामला हैदराबाद में सामने आया है। आपको भी ऐसे अटैक्स से बचकर और सतर्क रहने की जरूरत है।
पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि हैदराबाद पुलिस ने फेक ऐप की मदद से यूजर्स को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि इन लोगों से अब तक 75,000 रुपयों की वापसी हुई है और अब भी फुल-रिकवरी बाकी है। इन्हें ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप में जेल भेजा गया है और इनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
पिछले कुछ महीनों में बढ़ी ऐसी घटनाएं
फेक पेटीएम ऐप की मदद से फ्रॉड की घटनाएं पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी हैं। ऐसी फेक ऐप्स की मदद से अटैकर्स यूजर्स की लॉगिन डीटेल्स चुरा लेते हैं और उनका असली अकाउंट खाली कर सकते हैं। यह ऐप बिल्कुल असली पेटीएम जैसी लगती है और इसका इंटरफेस भी असली ऐप से मिलता-जुलता दिखता है। इस तरह असली और फेक ऐप में अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है।
छत्तीसगढ़ में भी सामने आया ऐसा मामला
पेटीएम से जुड़े फ्रॉड के मामले हाल ही में इंदौर और छत्तीसगढ़ में भी सामने आए। यहां हजारों रुपये का सामान दुकान से खरीदने के बाद अटैकर्स ने फोन नंबर और दूसरी डीटेल्स फोन में एंटर कर फेक पेमेंट नोटिफिकेशन दिखा दिया। यानी कि दुकान वाले को लगा कि उसके अकाउंट में पैसे पहुंच चुके हैं, जबकि ऐसा नहीं हुआ था। बाद में इन फ्रॉड्स की जानकारी पुलिस को दी गई।
पेटीएम स्पूफ को ऐसे अंजाम देते हैं अटैकर्स
फेक पेटीएम से जुड़े ज्यादातर मामलों में फ्रॉड करने वाले पहले दुकान या स्टोर से कुछ खरीदते हैं। इसके बाद फेक ऐप में दुकान का नाम, फोन नंबर, रकम और दूसरी डीटेल्स लिखकर असली जैसा दिखने वाला फेक नोटिफिकेशन दुकान वाले को दिखा देते हैं। यह पेटीएम स्पूफ दुकान वाले के अकाउंट पर फर्जी नोटिफिकेशन भी भेज देता है लेकिन उसके अकाउंट में कोई रकम नहीं भेजी जाती। बिना कोई भुगतान किए अटैकर्स सारा सामान लेकर गायब हो जाते हैं।
खुद को अटैक्स से बचाने के लिए रहें सतर्क
ऐसे स्कैम से बचने का इकलौता तरीका भुगतान लेते वक्त सतर्क रहना है। किसी की ओर से पेटीएम में पैसे भेजे जाने के बाद तुरंत अपना अकाउंट चेक करें और केवल नोटिफिकेशन पर भरोसा ना करें। ऐसा पेटीएम ही नहीं, दूसरी पेमेंट ऐप्स के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप्स डाउनलोड करने के लिए केवल आधिकारिक स्टोर पर जाएं और थर्ड-पार्टी स्टोर या वेबसाइट्स का इस्तेमाल ना करें।
न्यूजबाइट्स प्लस
पेटीएम भारत में पेमेंट वॉलेट सुविधा देने वाली पहली ऐप थी। इसके फाउंडर विजय शर्मा को ऐप का आइडिया चीन में मिला, जहां उन्होंने सब्जी वालों को मोबाइल की मदद से पेमेंट लेते देखा। उन्होंने 2013 में पेटीएम वॉलेट सेवा भारत में लॉन्च की।