चाइनीज ऐप्स बैन होने पर न हों दुखी, उनकी जगह करें इन ऐप्स का उपयोग
हाल ही में भारत सरकार ने देश में 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है, जिसमें टिक-टॉक और शेयरइट जैसी अधिक उपयोग होने वाली कई ऐप्स भी शामिल हैं। भारत में इनका कई लोग उपयोग करते थे। कुछ लोगों का दिन इनका इस्तेमाल किए बिना पूरा ही नहीं होता था। ऐसे लोगों के लिए हम इस लेख में कुछ ऐसी ऐप्स बताने वाले हैं, जिनका उपयोग वे चाइनीज ऐप्स की जगह कर सकते हैं।
टिक-टॉक की जगह करें इनका उपयोग
टिक-टॉक भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली चाइजीन ऐप्स में है, लेकिन अब इसे और इसकी जैसी अन्य वीडियो शेयरिंग ऐप्स जैसे वीमैट (VMate) क्वाई (Kwai) और लाइक (Like) को बैन कर दिया गया है। इनकी जगह आप चिंगारी और रोपोसो, डबस्मैश और ट्रिलर (Triller) जैसी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में चिंगारी और रोपोसो को गूगल प्ले से लाखों बार डाउनलोड किया गया है। ये आपके अनुभव को और भी बेहतरीन बना सकती हैं।
फाइल शेयर करने के लिए करें इन ऐप्स का इस्तेमाल करें
लोकप्रिय फाइल शेयरिंग ऐप जेंडर और शेयरइट और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप कैमरा स्कैनर को भी भारत में बैन कर दिया गया है। अब इनकी जगह और भी कई ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। आप इंटरनेट के बिना ही फाइल शेयर करने के लिए के लिए फाइल्स बाय गूगल का उपयोग कर सकते हैं। वहीं फोटो स्कैन बाय गूगल, फोटो एडोब स्कैन, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस का इस्तेमाल कर आसानी से डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर सकते हैं।
इंटरनेट, वेब और मैप के लिए लें इनकी मदद
भारत में UC ब्राउजर, DU ब्राउजर, CM ब्राउजर और APUS ब्राउजर का उपयोग करने वाले लोग अब गूगल क्रोम, ओपेरा या फायरफॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इन्हें भी बैन कर दिया गया है। वहीं बायडू मैप (Baidu Map) का उपयोग करने वाले लोग अब गूगल मैप्स की मदद ले सकते हैं। न्यूजडॉग, UC न्यूज और QQ न्यूजफीड से न्यूज पढ़ने वाले लोग अब न्यूजबाइट्स, इनशॉर्ट्स, फ्लिपबोर्ड या गूगल समाचार से न्यूज पढ़ सकते हैं।
शॉपिंग और ईमेल के लिए करें इनका इस्तेमाल
ऊपर बताई गईं ऐप्स के अलावा शॉपिंग ऐप शाइन और क्लब फैक्ट्री का उपयोग करने वाले फ्लिपकार्ट, अमेजन और मिंत्रा का इस्तेमाल कर अपने अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं। वहीं वीचैट की जगह अब आप व्हाट्सऐप, हाइक और टेलीग्राम का उपयोग कर सकते हैं। ईमेल के लिए आप जीमेल, आउटलुक, एडिसन मेल या HEY ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाइनीज ऐप्स बैन होने के कारण लोग अन्य ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।
क्यों किया गया बैन?
पूर्वी लद्दाख में भारत सीमा पर चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। सरकार ने बताया कि ये ऐप्स असुरक्षित हैं। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि सूचना के अनुसार ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को क्षति पहुंचाने वाली गतिविधियों में लगी हुई थीं। बता दें कि भारत में लोग भी चाइनीज प्रोडक्ट्स को बैन करने की मांग कर रहे थे।