नया स्मार्टफोन लेने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए जरूर करें ये काम
आजकल ज्यादातर लोग साधारण मोबाइल फोन की जगह स्मार्टफोन्स की ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन इसे लेने के जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी हैं। अगर आप स्मार्टफोन में इंटरनेट उपयोग करते हैं तो आपको उसके प्रति और भी सावधानी रखने की जरूरत है। इस कारण आपको कोई भी नया स्मार्टफोन लेने के बाद सबसे पहले कुछ जरूरी काम करने चाहिए। इससे उसके जल्द खराब होने की संभावनाएं नहीं होती रहती और वो लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।
डिस्प्ले को ऐसे रखें सुरक्षित
स्मार्टफोन में आपको उसकी डिस्प्ले की ज्यादा सुरक्षा करनी पड़ती है क्योंकि गिरने पर सबसे पहले स्क्रीन टूटने का डर होता है। इसके बाद उसमें नई स्क्रीन लगाना काफी मंहगा पड़ता है। इस कारण आपको स्मार्टफोन का उपयोग करने से पहले उस पर अच्छी क्वालिटी का टेम्पर्ड ग्लास लगवाना चाहिए। इससे आपको दो फायदे होते हैं। पहला यह कि आपकी स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आते और यह टूटने से भी बचता है।
बीमा कराएं
आजकल कई कंपनियां स्मार्टफोन लेने के साथ-साथ बीमा कराने का भी ऑफर देती हैं। इसके अंतर्गत फिजिकल डैमेज, लिक्विड डैमेज और किसी मैकेनिकल खराबी को कवर किया जाता है। अगर स्मार्टफोन में ऐसी कोई भी दिक्कतें आती हैं तो बीमा होने पर इसका फायदा होगा।
एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एक्टिवेट करें
स्मार्टफोन चोरी और खोने पर आपको काफी परेशानी हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एक्टिवेट करना होगा। ऐसा करने के बाद आप उसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं। इसके लिए गूगल सेटिंग में जाकर सबसे नीचे दिए गए सिक्योरिटी ऑप्शन पर टैप करें। अब एंड्रायड डिवाइज मैनेजर पर जाकर 'रिमोटली लॉकेट दिस डिवाइस' और 'अलाउ रिमोट लॉक' ऑन और ऑफ पर टिक करें।
लोकेशन ऑन करें
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको लोकेशन की सेटिंग में जाकर अलाउ माई लोकेशन को भी ऑन करना होगा। साथ ही फोन में गूगल पर आपकी ईमेल आईडी से साइन इन भी होना चाहिए।
ऐंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर का उपयोग करना है जरूरी
स्मार्टफोन की बाकी सब सुरक्षाओं के बीच उसका डाटा सुरक्षित करना कभी न भूलें। आपके लिए आपके व्यक्तिगत डाटा को सुरक्षित करना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि आज कल साइबर क्राइम के काफी केस सुनने को मिलते हैं। इस कारण नया स्मार्टफोन लेने के बाद उसमें ऐंटी वायरस और डाटा सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें। ऐसा करने के बाद आपके स्मार्टफोन के डाटा और बाकी अन्य सॉफ्टवेयर को कोई सम्सया नहीं होगी।