
हर महीने Rs. 3,580 देकर पाएं गूगल पिक्सल स्मार्टफोन , जानिये कैसे?
क्या है खबर?
गूगल ने हाल ही में पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL को लॉन्च किया था। अपने फीचर्स के चलते ये स्मार्टफोन टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
हालांकि, इनकी ऊंची कीमतें ग्राहकों को इनसे दूर रख रही है, लेकिन अब आपको इनकी कीमतों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
फ्लिपकार्ट एक स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत आप हर महीने Rs. 3,580 देकर पिक्सल 3 खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कि यह स्कीम क्या है?
कीमत
हर महीने आपको देने होंगे Rs. 3,580
फ्लिपकार्ट पर पिक्सल 3 (64GB) Rs. 71,000 का मिल रहा है। यह फोन खरीदने पर HDFC बैंक के कार्डधारकों को 5 प्रतिशत कैशबैक (Rs. 3,550) मिल रहा है। वहीं पुराना फोन एक्सचेंज करने पर Rs. 3,000 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इसके बाद फोन की कीमत Rs. 64,450 रह जाती है। इस कीमत को ग्राहक 18 महीने की नो-कॉस्ट EMI के आधार पर खरीद सकते हैं।
EMI की रकम हर महीने Rs. 3,580 बनेगी।
फीचर्स
डुअल सेल्फी कैमरा से लैस है पिक्सल स्मार्टफोन
पिक्सल 3 में 5.5 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले लगा है। वहीं अगर हम पिक्सल 3XL की बात करें तो इसमें 6.3 इंच फुल HD+ OLED नोच डिस्प्ले दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें दोनों फोेन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, डुअल सेल्फी कैमरा, सिंगल रियर कैमरा, LED फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।
रियर कैमरा की बात की जाए तो 12.2 मेगापिक्सल वाले कैमरा में डुअल-पिक्सल टेक्नोलॉजी और फ्लिकर सेंसर लगा है।
फीचर्स
कैमरा में है कई शानदार फीचर्स
पिक्सल 3 के कैमरा में टॉप शॉट, सुपर रेज जूम और नाइट साइट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
टॉप शॉट HDR+ मोड में ऑटोमैटिक कई शॉट्स लेता है जो यूजर को सबसे अच्छी फोटो चुनने की सहूलियत देता है।
वहीं सुपर रेज जूम कई तस्वीरों को मिलाने के लिए बर्स्ट मोड यूज करता है और जूम करने पर ज्यादा बेहतर तस्वीर दिखाता है।
बता दें इसके अलावा गूगल लेंस भी कैमरा में लगा हुआ है।
अन्य फीचर्स
डाटा सेफ्टी के लिए खास फीचर
फोन के दूसरे फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एड्रेनो 630 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, पिक्सल विजुअल कोर और एंड-टू-एंड डाटा एनक्रिप्शन के लिए टाइटन M सिक्योरिटी मोड्यूल दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन में 4GB, 64GB/128 GB स्टोरेज ऑप्शन है।
दोनों फोन में पावर के लिए 2,915 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की यही सब ख़ासियत इसे अन्य फोन से अलग करती है।