बड़े काम के हैं जीमेल के ये फीचर्स, आपके अनुभव को बनाएंगे और भी शानदार
दुनिया में कोरोड़ो यूजर्स जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल समय-समय पर नए फीचर्स लाती है। इनमें कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में आपको पता ही नहीं होता और आप उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इस कारण हम आपको जीमेल के ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका उपयोग कर आप अपने काम को और भी आसान बना सकते हैं।
अनडू सेंड
कई बार ईमेल करते समय आप कोई जरूरी फाइल अटैच करना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में इस फीचर की मदद से रिसीवर के पास ईमेल पहुंचने से पहले आप उसे रोक सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पांच सेकेंड का समय देता है, जिसे आप 10, 20 या 30 सेकेंड तक बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग मे जाकर जनरल पर टैप करें। उसके बाद अनडू सेंड ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर नई टाइमिंग सेव कर लें।
कॉन्फिडेंशियल मोड
जीमेल की प्राइवेसी के लिए कॉन्फिडेंशियल मोड बहुत काम का फीचर है। इसके जरिए रिसीवर आपके द्वारा भेजे गए मेल को डाउनलोड या प्रिंट नहीं करा सकता। साथ ही आप उसकी एक्सपायरी डेट भी सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं ईमेल की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए पासकोड का भी उपयोग कर सकते हैं। कॉन्फिडेंशल ईमेल भेजने के लिए ईमेल कंपोज करते समय नीचे दिए गए पैडलॉक बटन पर टैप कर एक्सपायरी डेट और पासकोड सेट कर सकते हैं।
शेड्यूल करें ईमेल
ज्यादातर ऐसा होता है कि हम ईमेल को सही समय पर नहीं भेज पाते हैं। हमारे भूलने की आदत के कारण ये गलती होती है, लेकिन इसे सुधारने के लिए यूजर्स फीचर की मदद ले सकते हैं। जीमेल आपको ईमेल को शेड्यूल करने का फीचर भी देता है। इसके लिए ईमेल कंपोज करने के बाद नीचे दिए गए सेंड बटन पर दिए गए ड्रॉप डाउन ऐरो पर टैप करें। अब इसे भेजने की तारीख और समय सेट कर सकते हैं।
कस्टमाइज फिल्टर
जीमेल आपको इनबॉक्स के लिए कस्टमाइज फिल्टर का फीचर देता है। इसके लिए सेटिंग में जाएं। इसके बाद फिल्टर और ब्लॉक्ड अड्रेस पर टैप करें। अब क्रिएट न्यू फिल्टर में जाएं और कीवर्ड्स डालें। इसमें आपको सेंडर का नाम या डोमेन डालकर क्रिएट फिल्टर पर टैप करें। इससे आप चुने गए ईमेल को आसानी से डिलीट, मार्क एज रीड या आर्काइव आदि कर सकते हैं। ये फीचर आपको जीमेल उपयोग करने में मदद करेगा।