सोमवार से करतारपुर कॉरिडोर खोलने को तैयार हुआ पाकिस्तान, 15 मार्च से है बंद
क्या है खबर?
पाकिस्तान सोमवार से करतारपुर कॉरिडोर खोलने को तैयार है। कोरोना वायरस महामारी के कारण ऐहतियात बरतते हुए लगभग तीन महीने पहले कॉरिडोर बंद कर दिया गया था।
इसका ऐलान करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को ट्वीट किया कि 29 जून को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला लिया है।
बता दें भारत ने अपनी तरफ से 15 मार्च को कॉरिडोर बंद किया था
जानकारी
कुरैशी बोले- भारतीय पक्ष को दी गई जानकारी
कुरैशी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'पूरी दुनिया में धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं। इसलिए पाकिस्तान भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की तैयारी कर रहा है और इस बात की जानकारी भारतीय पक्ष को भी दे दी गई है।'
करतारपुर
अप्रैल में गुरुद्वारे को पहुंचा था नुकसान
जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई थी। इस कारण गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के कुछ गुंबदों को नुकसान पहुंचा था।
पाकिस्तानी सरकार पर आरोप लगा कि उसने निर्माण कार्य में सही निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया है।
गुरुद्वारा बंद होने के कारण गुंबद गिरने से किसी नुकसान की खबर नहीं है। वहीं पाकिस्तानी सरकार ने पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही थी।
करतारपुर
पिछले साल हुआ था कॉरिडोर का उद्घाटन
पिछले साल नवंबर में भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान की तरफ से इमरान खान ने इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया था।
4.5 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर पाकिस्तान के नरोवाल स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ने के लिए बनाया गया है।
इस कॉरिडोर का उद्घाटन ऐसे मौके पर हुआ था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कई मामलों को लेकर तनाव चरम सीमा पर था।
महत्व
क्यों खास है करतारपुर साहिब?
सिख धर्म मानने वाले लोगों के लिए करतारपुर साहिब बेहद खास है। माना जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव 1522 में करतारपुर आए थे।
उनकी जिंदगी के आखिरी 18 साल यहीं गुजरे थे। कहा जाता है कि करतारपुर में जिस जगह पर गुरु नानक देव की मौत हुई थी, वहां पर गुरुद्वारा बनाया गया था।
पाकिस्तान में मौजूद करतारपुर भारत से महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कोरोना वायरस
भारत और पाकिस्तान में कितने लोग संक्रमित?
भारत और पाकिस्तान पूरी दुनिया की तरह इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं।
पाकिस्तान में शनिवार तक कोरोना वायरस के 1,98,883 मामले सामने आ चुके थे। यहां इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 4,035 है।
वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां अब तक 5,08,953 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1,97,387 सक्रिय मामले हैं, 2,95,881 लोग ठीक हुए हैं और 15,85 लोगों की मौत हुई है।