तनाव के बीच सामने आया सिक्किम में भारत और चीन के सैनिकों में झड़प का वीडियो
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें भारत और चीन के सैनिकों को आपस में मुक्केबाजी करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो सिक्किम का बताया जा रहा है और इसमें "गो बैक" के नारे लगा रहे सैनिकों को आपस में उलझते हुए देखा जा सकता है। वीडियो कब का है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बर्फ से ढके इलाके में एक-दूसरे से भिड़े भारत और चीन के सैनिक
लगभग पांच मिनट का ये वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है। इसमें बर्फ से ढके इलाके में पहले भारत और चीन के सैनिक आपस में बातचीत करते हुए एक-दूसरे से वापस जाने की कह रहे हैं, फिर उनमें झड़प और मुक्केबाजी हो जाती है। कुछ सैनिक लड़ रहे सैनिकों को एक-दूसरे से अलग हटाते हैं और एक भारतीय अधिकारी के एक चीनी सैनिक का हालचाल पूछने पर झड़प बंद हो जाती है।
हाल ही का है वीडियो, सैनिकों के चेहरे पर लगे हैं मास्क
वीडियो कब और किस समय रिकॉर्ड किया गया था, अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इसमें कुछ सैनिकों के चेहरे पर मास्क देखा जा सकता है, जिससे साफ है कि ये कोरोना वायरस संकट शुरू होने के बाद का वीडियो है। वीडियो 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प से पहले या बाद का है, ये भी साफ नहीं है। इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे।
6 मई को सिक्किम के नाकू ला में हो चुकी है झड़प
गौरतलब है कि मौजूदा तनाव की शुरूआत में 6 मई को सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में भी भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में लगभग 150 सैनिक शामिल थे और दर्जनों सैनिक घायल हुए थे।
देखें सिक्किम में झड़प का वीडियो
हिंसक झड़प के बाद से ही भारत-चीन LAC पर तनावपूर्ण स्थिति
बता दें कि गलवान घाटी की हिंसा के बाद से ही भारत और चीन के बीच LAC पर तनावपूर्ण स्थिति है और दोनों देशों ने यहां भारी संख्या में सेना तैनात कर रखी है। भारत जल, हवा और पानी तीनों जगहों पर चीन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और कई लड़ाकू विमानों को लद्दाख के पास तैनात किया गया है। इसके अलावा अटैक हेलीकॉप्टर्स से हवाई निगरानी भी दी जा रही है।
आज लद्दाख का दौरा करेंगे सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे
इस बीच थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे स्थिति का जायजा लेने के लिए आज लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। यहां वे कमांडरों से चीन के साथ हुई सैन्य बातचीत का ब्यौरा लेंगे। जनरल नरवणे गलवान घाटी की हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से भी मुलाकात कर सकते हैं। वापसी के दौरान वह श्रीनगर स्थित 15 कॉर्प्स में भी जाएंगे। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी लेह का दौरा कर चुके हैं।
सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई सैन्य बातचीत
तनाव को कम करने और LAC पर विवादित इलाकों से चीनी सैनिकों की वापसी के संबंध में सोमवार को भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता भी हुई। इस बैठक में भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की तरफ से मेजर जनरल लियु लिन शामिल हुए। खबरों के अनुसार, भारत ने चीन से पेंगोंग झील के पास फिंगर्स एरिया में 4 मई से पहले की स्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।