
मिंत्रा के CEO अनंथ नारायणन ने नहीं दिया इस्तीफा, कहा- कंपनी के साथ खुश हूं
क्या है खबर?
फैशन ई-रिटेलर मिंत्रा के CEO अनंथ नारायणन ने अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह कंपनी के साथ खुश हैं।
इससे पहले खबरें आई थीं कि अनंथ नारायणन और कंपनी के CFO दिपांजन बासु ने इस्तीफा दे दिया है।
कहा गया कि नारायणन के मिंत्रा के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति के साथ अच्छे रिश्ते नहीं हैं।
नारायणन ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि वो मिंत्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं।
कार्यकाल
मैकेंजी से मिंत्रा में आए अनंथ
2015 में CEO के तौर पर मिंत्रा से जुड़ने से पहले नारायणन मैकेंजी एंड कंपनी में कार्यरत थे। मिंत्रा में उन्होंने कंपनी के को-फाउंडर मुकेश बंसल की जगह ली थी।
उनके कार्यकाल में कंपनी का घाटा 25 प्रतिशत कम हुआ।
वहीं दिपांजन बासु ने दो साल पहले मिंत्रा में ज्वॉइन किया था। इससे पहले वो विप्रो में काम करते थे।
बता दें, जबॉन्ग की CEO गुंजन सोनी और स्ट्रेटजी हेड अनन्या त्रिपाठी भी कुछ सप्ताह पहले इस्तीफा दे चुकी हैं।
इस्तीफे की खबरें
फ्लिपकार्ट ने नहीं किया था इस्तीफे की खबरों से इनकार
कंपनी में हुए इस्तीफे के बारे में पूछे गए सवाल पर कृष्णमूर्ति ने कहा कि फ्लिपकार्ट ग्रुप मिंत्रा के विस्तार और सफलता के लिए पूरा ध्यान लगा रहा है। उन्होंने इस्तीफों की बात से इनकार नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि मिंत्रा की टीम कंपनी को देश का सबसे अच्छा फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म बनाने के लिए काफी बेहतरीन काम कर रही है।
कृष्णमूर्ति ने बताया कि हम मिंत्रा की टीम को और सशक्त करना चाहते हैं।
फ्लिपकार्ट
बिन्नी बंसल का इस्तीफा
कुछ दिन पहले फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
साल 2014 में फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा का अधिग्रहण किया था। इस साल की शुरुआत में अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट के 77 प्रतिशत शेयर खरीद लिए थे।
कहा जा रहा है कि बिन्नी बंसल अपने खिलाफ लगे आरोपों को जिस प्रकार हैंडल कर रहे थे, उससे वालमार्ट खुश नहीं थी। इस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।