कोरोना वायरस: बीते दिन देश में 19,906 नए मामले, अब तक 16,000 से अधिक की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,906 नए मामले सामने आए और 410 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। इससे पहले कल 18,552 नए मामले सामने आए थे। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 5,28,859 हो गई है, वहीं 16,095 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,03,051 है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख के पार
नए मामलों के साथ-साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से आगे बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 13,832 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,09,713 हो गई है जो कुल मामलों की 58.56 प्रतिशत है। अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,31,095 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 82.27 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 1,59,133 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 7,273 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 80,188 मामले सामने आए हैं और 2,558 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 9025 मौत समेत 78,335 मामले और गुजरात में 1,789 मौत समेत 30,709 मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 6,368 नए मामले
महाराष्ट्र और दिल्ली की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,368 नए मामले सामने और 167 लोगों की मौत हुई। ये अब तक किसी भी राज्य में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। मुंबई में बीते दिन 1,460 नए मामले सामने आए और कुल मामों की संख्या 73,747 हो गई है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,948 नए मामले सामने आए।
85 प्रतिशत मामले और 87 प्रतिशत मौतें आठ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में
पूरे देश के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो 85 प्रतिशत से अधिक मामले और 87 प्रतिशत मौतें आठ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में हुई हैं। वहीं 64 प्रतिशत मामले पहले तीन सबसे अधिक प्रभावित राज्यों- महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु- में सामने आए हैं। शनिवार को ये आंकड़े पेश करते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश की कोरोना वायरस मृत्यु दर लगभग 3.08 प्रतिशत है जो अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है।
एक करोड़ के नजदीक पहुंचे वैश्विक मामले
पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 99.53 लाख हो गई है और 4.98 लाख लोगों की इससे मौत हुई है। 25.08 लाख संक्रमितों और 1.25 लाख मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। ब्राजील (13.31 लाख) और रूस (6.26 लाख) अगले दो सबसे अधिक प्रभावित देश हैं। भारत संक्रमितों के मामले में चौथे और मौतों के मामले में आठवें स्थान पर है।