व्हाट्सऐप पर भी शेड्यूल हो सकते हैं मैसेज, अपनाएं ये तरीके
व्हाट्सऐप आजकल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है। अपने प्रियजन को मैसेज भेजने से लेकर ऑफिस तक के काम के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई बार व्यस्तता के चलते लोग कोई जरूरी मैसेज या किसी को विश करना भूल जाते हैं। अगर आपके भी ऐसा होता है तो हम इसका समाधान बताने जा रहे हैं। आप चाहें तो व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं। आइये, इसका तरीका जानते हैं।
व्हाट्सऐप पर नहीं शेड्यूल करने का ऑप्शन
मैसेज शेड्यूल का तरीका जानने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि दुनिया की सबसे मशहूर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर अभी तक मैसेज शेड्यूल करने का ऑप्शन नहीं है। हालांकि, जीमेल जैसे कई सर्विस पर ऐसा ऑप्शन पहले से ही मौजूद है। इसलिए व्हाट्सऐप पर किसी तय समय और दिन के लिए मैसेज शेड्यूल करने के लिए आपको एंड्रॉयड पर थर्ड-पार्टी ऐप और आईफोन और आईपैड के लिए ऐपल की शॉर्टकट ऐप की जरूरत होगी।
एंड्रॉयड डिवाइस के डाउनलोड करें SKEDit ऐप
एंड्रॉयड डिवाइस पर मैसेज शेड्यूल करने के लिए आपको कई थर्ड-पार्टी ऐप्स मिल जाएंगी। इनमें से SKEDit सबसे भरोसेमंद ऐप्स में से एक है। इसके लिए आपको यह ऐप डाउनलोड कर फेसबुक अकाउंट के जरिये साइन-इन करना होगा। इसके बाद ऐप की स्क्रीन पर व्हाट्सऐप के ऑप्शन पर टैप करें, एक्सेसेबिलिटी परमिशन दें और मैसेज शेड्यूल करने के लिए मांगी गई सारी जानकारी भर दें। यह ऐप आप यहां टैप कर डाउनलोड कर सकते हैं।
तय समय पर अपने आप चला जाएगा मैसेज
अगर आप चाहते हैं कि शेड्यूल किया गया मैसेज तय समय पर अपने आप चला जाए तो अपर राइट साइड में बने चेकमार्क पर टैप करे और पूछे जाने पर फोन की लॉकस्क्रीन और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को डिसेबल कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते तो SKEDit के शेड्यूलिंग पेज पर 'आस्क मी बिफोर सेंडिग' को टॉगल कर दें। इसके बाद आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा और जाने से पहले परमिशन के लिए आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगी।
iOS पर मैसेज कैसे शेड्यूल करें
अगर आप iOS यूजर हैं तो आपके लिए कोई शेड्यूलिंग ऐप नहीं होगी, लेकिन आप शॉर्टकट ऑटोमेशन ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आप यहां टैप कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ऐप डाउनलोड करें और इसके ऑटोमेशन टैब में जाकर क्रिएट पर्सनल ऑटोमेशन पर टैप करें। अब मैसेज भेजने के लिए दिन और समय चुनें और नेक्स्ट पर टैप करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको टेक्स्ट पिक करने का ऑप्शन इस्तेमाल करना होगा।
शेड्यूल करने के लिए करने होंगे ये काम
जब आपने टेक्स्ट ऑप्शन सेलेक्ट कर लिया है, आपसे शेड्यूल किए जाने वाले मैसेज के बारे में पूछा जाएगा। इसके बाद दिए गए बॉक्स मेें मैसेज टाइप करें और नीचे से व्हाट्सऐप सर्च करने लिए + आइकन दबाएं। यहां आपको सेंड मैसेज वाया व्हाट्सऐप सेलेक्ट करना होगा और उस कॉन्टैक्ट का नाम लिखना होगा, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। अंत में नेक्स्ट दबाएं, मैसेज को वैरिफाई करें और शेड्यूल करने के लिए डन कर दें।