ट्विटर के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगी चार्ज- रिपोर्ट
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद ब्लू टिक को पैसे के बदले खरीदा जाने वाला बैज बना दिया। उनके इस फैसले की कई लोगों ने आलोचना की तो कुछ लोगों ने इसे सही भी बताया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब मेटा भी ब्लू टिक के मामले में ट्विटर के रास्ते पर चलने का विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो फिर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च करने होंगे।
सब्सक्रिप्शन के बाद मिलेगा ब्लू बैज- रिपोर्ट
TechDroider ने कथित मेटा हेल्प सेंटर पेज से कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। उसमें ट्विटर ब्लू की तरह ही एक मेटा वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन की बात कही गई है। इस सब्सक्रिप्शन के बाद यूजर्स अपने प्रोफाइल के लिए वेरिफिकेशन बैज पा सकते हैं। शेयर किए गए पेज में दी गई जानकारी के आधार पर मेटा वेरिफाइड का नीला मार्क सिर्फ प्रोफाइल के लिए रिडीम करने के लिए होगा। जिन लोगों का पेज है उसके लिए अभी वर्तमान व्यवस्था ही चलती रहेगी।
अभी वेरिफिकेशन के जरिए मिलता है ब्लू बैज
क्रिएटर्स, सार्वजनिक शख्सियतों, मशहूर हस्तियों, कंपनियों और ब्रांड्स के पेज को फेसबुक की तरफ से वेरिफिकेशन के बाद ब्लू बैज दिया जाता है। हालांकि, मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन के लिए इलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के लिंक पर क्लिक करने पर ये दूसरी जगह रिडायरेक्ट कर देता है। इसका मतलब है कि मेटा की तरफ से अभी ऐसा कोई फीचर नहीं लाया गया है। हो सकता है कि अभी इसकी तैयारी चल रही हो।
कुछ दिन पहले भी सामने आई थी रिपोर्ट
इससे पहले टेकक्रंच की रिपोर्ट में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा के पेड ब्लू बैज प्लान की बात कही गई थी। टेकक्रंच के साथ शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में "IG_NME_PAID_BLUE_BADGE_IDV" और "FB_NME_PAID_BLUE_BADGE_IDV" कोड रूप में लाइनें लिखी हुई थीं। इन लाइन को इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों के लिए पेड वेरिफिकेशन फीचर पर काम करने का संकेत माना गया था। इनमें लिखे गए IDV का अर्थ "पहचान सत्यापन" (आइडेंटिटी वेरिफिकेशन) बताया गया।
मेटा ने नहीं दी कोई आधिकारिक जानकारी
मेटा ने अभी तक अपने प्लेटफॉर्म पर पेड वेरिफिकेशन बैज के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में फिलहाल तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अभी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि क्या पेड वेरिफिकेशन में ब्लू टिक के अलावा भी कोई और फायदे दिए जाएंगे या नहीं। पेड वेरिफिकेशन के चार्ज के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है।