फेसबुक डेटिंग पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग कर यूजर की उम्र का पता लगाएगी मेटा
अपनी ऐप्स और ग्रुप को सुरक्षित बनाने के लिए मेटा उम्र वेरिफाई करने के लिए कई तरीके इस्तेमाल कर रही है। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपनी डेटिंग ऐप फेसबुक डेटिंग में भी उम्र वेरिफाई करने वाले टूल का प्रयोग करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फेस-स्कैनिंग और पहचान-पत्र (ID) अपलोड के जरिये यूजर्स की उम्र वेरिफाई करेगी। आइये जानते हैं कि इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
फेसबुक डेटिंग पर क्यों पड़ रही इसकी जरूरत?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कम उम्र के बच्चों का खुद को व्यस्क बताना कोई नहीं बात नहीं है। हालिया समय तक मेटा समेत कई कंपनियां इस और गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही थीं। अब नियामकीय संस्थाओं की तरफ से बच्चों को सोशल मीडिया पर खतरनाक तत्वों से बचाने के लिए जोर दिया जा रहा है, जिसके बाद मेटा और दूसरी कंपनियां उम्र को वेरिफाई करने के तरीके ढूंढ रही हैं।
...तो फेसबुक डेटिंग के लिए अपलोड करनी पड़ सकती है ID
मेटा ने ब्लॉग पोस्ट लिखकर बताया है कि वह फेसबुक डेटिंग के लिए उम्र वेरिफाई करने का नया तरीका अपना रही है। इसके तहत अगर प्लेटफॉर्म को लगता है कि किसी यूजर की उम्र कम है तो उसे पहचान-पत्र अपलोड करने को कहा जाएगा। कंपनी यूजर्स को अपनी उम्र बताने के लिए वीडियो सेल्फी लेने या पहचान-पत्र अपलोड करने का विकल्प देगी। मेटा ने अमेरिका में इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
फेशियल फीचर्स से लगाया जाएगा उम्र का अंदाजा
वीडियो सेल्फी के जरिये यूजर्स की उम्र का पता लगाने के लिए मेटा ने योटी नामक डिजिटल कंपनी के साथ करार किया है। जब कोई यूजर अपनी वीडियो सेल्फी अपलोड करेगा तो मेटा इसमें से एक फोटो योटी के साथ शेयर करेगी। योटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर यूजर के फेशियल फीचर्स से उसकी उम्र का अंदाजा लगाएगी। इसके तुरंत बाद यह फोटो डिलीट कर दी जाएगी। मेटा ने कहा है कि योटी की टेक्नोलॉजी यूजर की पहचान नहीं कर पाएगी।
महिलाओं का उम्र का सही अंदाजा नहीं लगा पाती योटी
फेसबुक डेटिंग से पहले मेटा और योटी ने उन इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र का अंदाजा लगाने के लिए साथ काम किया था, जिन्होंने खुद को व्यस्क दिखाने के लिए अपनी जन्म तिथि में बदलाव किया था। योटी ने 23 साल के कम यूजर्स में से 13-17 उम्र वर्ग के 99.65 यूजर्स की आयु का सही अंदाजा लगाया था। हालांकि, यह टेक्नोलॉजी महिलाओं और सांवले रंग वाले यूजर्स की उम्र का सटीक अंदाजा नहीं लगा सकी थी।
ID से उम्र वेरिफाई करने में लग सकते हैं दो दिन
अगर वीडियो सेल्फी से यूजर्स की उम्र वेरिफाई नहीं होती है तो उनके पास इसके लिए ID दिखाने का भी विकल्प होगा। हालांकि, फोटो की तरह यह ID डिलीट नहीं की जाएगी। इसमें यूजर्स को यह तय कर पाएंगे कि वो इस ID कितने समय तक स्टोर रहने देना चाहते हैं। मेटा एक साल तक इस ID को स्टोर रख सकती है। सेल्फी से वेरिफिकेशन में जहां 20 मिनट लगेंगे, वहीं ID से वेरिफिकेशन में दो दिन लग सकते हैं।