फ्री फायर मैक्स में 18 सितंबर के लिए कोड को कैसे रिडीम करें?
क्या है खबर?
गरेना फ्री फायर मैक्स ने भारत में अपने बेहतरीन विजुअल ग्राफिक्स के कारण बड़े पैमाने पर फैनबेस बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है।
यह रोजाना अपने यूजर्स के लिए रिडीम कोड जारी करता है। इन कोड को रीडीम कर यूजर्स गेम में मिलने वाले कई अनोखे आइटम फ्री में ले सकते हैं। वैसे इन आइटम्स को खरीदने के लिये रुपये चुकाने पड़ते हैं।
आइए जानते हैं कि आज आप इन आइटम्स को मुफ्त में कैसे ले सकते हैं।
जानकारी
एंड्रॉयड डिवाइस पर सबसे अधिक डाउनलोड होने वाले गेमों में है शामिल
फ्री फायर मैक्स को सितंबर, 2021 में फ्री फायर क्लासिक के नये और बेहतर ग्राफिक्स वर्जन के रूप में पेश किया गया था।
तब से इस गेम को भारत में भारी लोकप्रियता मिली है और अब यह एंड्रॉयड डिवाइस पर सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले रॉयल एक्शन गेम में से एक है।
गेम निर्माता यूजर को जोड़े रखने के लिए टोकन के रूप में नियमित आधार पर रिडीम करने योग्य कोड प्रदान करते हैं।
शर्तें
एक यूजर कर सकता है कई कोड रिडीम
फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के लिए कुछ बुनियादी नियमों का पालन करना होता है। एक व्यक्ति कई कोड प्रयोग कर सकता है, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही प्रयोग हो सकता है।
साथ ही, यह कोड सिर्फ भारतीय सर्वर का उपयोग कर ही रिडीम किए जा सकते हैं। आप VPN के माध्यम से अन्य किसी सर्वर इन्हें रिडीम नहीं कर सकते।
12-अंकों के इन कोड का इस्तेमाल 12 से 18 घंटों के भीतर ही करना होता है।
कोड
18 सितंबर के लिए कोड
रविवार यानी 18 सितंबर के लिए फ्री फायर मैक्स कोड नीचे दिए गए हैं। इन कोड को रिडीम करके खिलाड़ी रोमांचक इन-गेम आइट्म जीत सकते हैं और अपने गेमिंग अनुभव को बढ़ा सकते हैं।
F452-JIKR-8F7Y, GDRO-56L7-8UJO, NB9V-8C7S-65TR, QDF1-2H3J-E4IR।
F8G7-6TRX-FSBD, E8RK-TLYO-H9BI, JTYL-UOJL-KHGF, ISYT-RADQ-C123।
IERF-7TRX-SF5D, RTLY-UPOH-98BU, VYHF-NMRO-T6Y7, U5IV-87S6-5RED।
5G2Y-ERGF-HUVU, JHRN-5KTG-O9SQ, IK12-3ER6-NMBV।
गाइड
कोड को रिडीम कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के लिए इस पेज (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं।
यहां अपने रजिस्टर्ड फेसबुक, ट्वीटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करें।
इसके बाद ऊपर बताये गए अल्फान्यूमेरिक कोड को टेक्स्ट बॉक्स में लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'OK' पर टैप करें।
प्रत्येक कोड के रिडीम होने पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।