
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
ट्विटर ने अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।
भारत में ट्विटर यूजर्स 650 रुपये प्रति महीने की दर से भुगतान करके ट्विटर ब्लू की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स 6,800 रुपये भुगतान करके ट्विटर ब्लू का सालाना सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, UK, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्राजील में उपलब्ध है।
कैसे सब्सक्राइब करें?
ट्विटर ब्लू कैसे सब्सक्राइब करें?
ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए सबसे पहले अपने ट्विटर ऐप पर जाएं और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके ट्विटर ब्लू विकल्प चुनें।
अब अपने सुविधानुसार सालाना या मासिक प्लान का चयन करें और भुगतान करें।
ध्यान दें, टि्वटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए आपको अनिवार्य तौर पर अपने फोन नंबर का वेरिफिकेशन करवाना होगा।
केवल 90 दिनों से अधिक पहले बनाए गए ट्विटर अकाउंट ट्विटर ब्लू के लिए साइन-अप कर सकते हैं।
फायदे
ट्विटर ब्लू के फायदे
ट्विटर ब्लू सेवा के तहत यूजर्स को प्रोफाइल पर ब्लू बैज के साथ ब्लू सदस्यों द्वारा किए गए ट्वीट को प्राथमिकता दी जाती है।
इसके साथ ही ब्लू यूजर्स को प्लेटफार्म पर सामान्य यूजर्स के अपेक्षा कम विज्ञापन देखने पड़ते हैं।
इसके अतिरिक्त, यूजर्स फुल-HD रेजोल्यूशन में वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
ट्विटर ब्लू यूजर्स को 4,000 अक्षरों तक ट्वीट करने की सुविधा भी देती है, लेकिन फिलहाल यह सुविधा केवल अमेरिका में उपलब्ध है।