स्पेस-X ने नेटवर्क विस्तार के लिए लॉन्च किए 54 स्टारलिंक उपग्रह, जानें क्यों हैं खास
एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X ने अपने फाल्कन 9 रॉकेट से 54 स्टारलिंक उपग्रहों को आज लॉन्च किया है, इन्हें लो-अर्थ ऑर्बिट में तैनात किया जाएगा। इन उपग्रहों को फ्लोरिडा के 'केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन' के स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 (SLC-40) से लॉन्च किया गया है। लॉन्च हुए इन उपग्रहों के माध्यम से कंपनी को अधिक ग्राहक जोड़ने और तेज इंटरनेट सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी। यह स्पेस-X की इस साल रिकॉर्ड 60वीं लॉन्च थी।
अगले एक दशक में 7,500 उपग्रह लॉन्च करेगा स्पेस-X
दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट प्रदान करने के लिए स्पेस-X अगले एक दशक में 7,500 स्टारलिंक उपग्रहों को लॉन्च करेगी। अगर ऐसा होता है तो अंतरिक्ष में स्टारलिंक उपग्रहों की संख्या 10,000 से अधिक हो जाएगी। स्पेस-X के मुताबिक, फाल्कन 9 प्रथम चरण के बूस्टर ने अब तक पांच स्टारलिंक मिशन सहित कुल 10 मिशन पूरे कर लिए हैं। इनमें GPS III स्पेस व्हीकल 04, GPS III स्पेस व्हीकल 05, इंस्पिरेशन 4, Ax-1 और नाइलसैट 301 शामिल हैं।