Page Loader
ट्विटर हुआ डाउन, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को हो रही दिक्कत
दुनिया के अलग-अलग ट्विटर यूजर्स को लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्विटर हुआ डाउन, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को हो रही दिक्कत

Dec 29, 2022
10:02 am

क्या है खबर?

ट्विटर के कुछ यूजर्स को गुरुवार को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ट्विटर डाउन होने के कारण यूजर्स को वेब पर लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है। आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडेटेक्टर ने एक ट्वीट में कहा, 'यूजर्स रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि ट्विटर पर 07:13PM EST से समस्या हो रही है।' डाउनडेटेक्टर पर समस्या को लेकर 10,000 से अधिक रिपोर्ट मिल चुकी हैं।

जानकारी

नेटब्लॉक्स ने इंटरनेट समस्या से किया इनकार

ट्विटर आउटेज से अभी भी कई यूजर्स प्रभावित हैं, यूजर्स को डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले पर नेटब्लॉक्स ने कहा कि ट्विटर मोबाइल ऐप पर नोटिफिकेशन और फीचर्स को प्रभावित करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय आउटेज का सामना कर रहा है। यह आउटेज देश-स्तर के इंटरनेट में समस्या या फिल्टरिंग से संबंधित नहीं है। बता दें, एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण किए जाने के करीब 2 महीने बाद ट्विटर ने आउटेज का सामना किया।

ट्विटर पोस्ट

डाउनडेटेक्टर ने किया ट्वीट