इंस्टाग्राम ने जारी किया वेब वर्जन का नया डिजाइन, 'शेड्यूल पोस्ट्स' फीचर भी पेश
इंस्टाग्राम ने अपने वेब वर्जन के रूप और डिजाइन को अपग्रेड किया है। यह अपग्रेड बड़े स्क्रीन वाले मॉनिटर पर मौजूद जगह का पूरा फायदा उठाता है और इसे यूजर्स के अनुकूल बनाता है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने एक 'शेड्यूल पोस्ट' फीचर भी पेश किया है, जो वर्तमान में प्रोफेशनल अकाउंट की काफी मदद करेगा। यह फीचर पहले से ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
इंस्टाग्राम के वेब वर्जन का नया रूप
अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो इंस्टाग्राम के वेब वर्जन का उपयोग करना पसंद नहीं करते हैं तो अब आप अपनी प्राथमिकता बदल सकते हैं। इस नए अपग्रेड के बाद यूजर्स को मेनू अब साइडबार में मिलेगा, जिसमें फीड को एक्सेस करना, मैसेज, सर्च विकल्प, नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। उम्मीद है कि यूजर्स को यह नया इंटरफेस पसंद आएगा, क्योंकि यह मॉडर्न है। इसके साथ वेब पर इंस्टाग्राम का उपयोग करने का अनुभव भी बेहतर हो जाएगा।
वेब वर्जन को आसान बनाएगा नया अपडेट
इस नए अपग्रेड को देखने के लिए सबसे पहले अपने कंम्प्यूटर के ब्राउजर को खोलें। इसके बाद इंस्टाग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यूजर ID पासवर्ड से लॉगिन करें। अब आप नए अपग्रेड के साथ यहांं पर इंस्टाग्राम वेब का नया डिजाइन देखेंगे। स्टोरीज सेक्शन को सबसे ऊपर कर दिया गया है, जबकि आपकी प्रोफाइल, सजेशन समेत कई फीचर दाईं ओर हैं। अब नए अपडेट में यूजर्स फीड के माध्यम से ब्राउज कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम ऐप पर पोस्ट को कैसे शेड्यूल करें?
अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बिजनेस के लिए करते हैं तो यह फीचर आपके बहुत काम आने वाला है। इस फीचर की मदद से किसी भी पोस्ट को 75 दिन के अंदर शेड्यूल कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर 'ऐड पोस्ट' विकल्प पर जाएं और अपनी फोटो या वीडियो को चुनें। इसके बाद एडवांस सेटिंग पर जाकर शेड्यूल पोस्ट ऑप्शन को चुनें। यहां पर आप पोस्ट को टाइमिंग और डेट के साथ शेड्यूल कर सकते हैं।
यहां देखें 'शेड्यूल पोस्ट' फीचर की एक झलक
न्यूजबाइट्स प्लस
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने कथित तौर पर लगभग दो अरब मासिक सक्रिय यूजर्स को पार कर चुका है। यह अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लगातार अपनी सुविधाओं में लगातार सुधार कर रही है। अभी हाल ही में इसने यूजर्स के लिए नोट्स फीचर लॉन्च किया था। लोगों का मानना है कि मेटा अब इंस्टाग्राम ऐप को सिर्फ एक फोटो-शेयरिंग ऐप से ज्यादा बनाने की कोशिश कर रहा है।