ऐपल ने की 2021 ऐप स्टोर अवॉर्ड विजेताओं की घोषणा, इन ऐप्स-गेम्स को मिले अवॉर्ड्स
ऐपल ने 2021 ऐप स्टोर अवॉर्ड जीतने वाली ऐप्स और गेम्स की लिस्ट शेयर की है। लिस्ट में आईफोन, आईपैड, मैक, ऐपल वॉच और ऐपल TV जैसे डिवाइसेज पर इस साल के 15 बेस्ट ऐप्स और गेम्स शामिल रहे। ऐपल ने कहा कि इन ऐप्स और गेम की मदद से यूजर्स 'पर्सनल पैशन, क्रिएटिव आउटलेट्स और नए लोगों से जुड़े और उन्हें मजेदार अनुभव मिले।' कंपनी ने भारतीय मार्केट के बेस्ट ऐप्स और गेम्स को भी लिस्ट किया है।
इन ऐप्स को मिले बेस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स
टोका बोका की किड्स फोकस्ड ऐप टोका लाइफ वर्ल्ड को आईफोन ऐप ऑफ द ईयर चुना गया है। लूमाटच की एडिटिंग फीचर्स देने वाली लूमाफ्यूजन ऐप को आईपैड ऐप ऑफ द ईयर और लूकी लैब्स की डॉक्यूमेंट और नोट्स आधारित क्राफ्ट ऐप को मैक ऐप ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। DAZN ग्रुप की DAZN स्ट्रीमिंग ऐप ऐपल TV ऐप ऑफ द ईयर और ग्रेलर की कैरट वेदर ऐप ऐपल वॉच ऐप ऑफ द ईयर बनी है।
ऐप स्टोर पर मौजूद ये गेम्स चुने गए बेस्ट
ऐपल ने ऐप स्टोर पर मौजूद बेस्ट गेम्स के नाम भी शेयर किए हैं। रॉयट गेम्स के लीग ऑफ लीजेंड्स: वाइल्ड रिफ्ट गेम को आईफोन गेम ऑफ द ईयर चुना गया है। इसी तरह नेटमार्बल कॉर्पोरेशन के मार्वेल फ्यूचर रेवॉल्यूशन आईपैड गेम ऑफ द ईयर बना है। ऐपल TV यूजर्स के लिए कंपनी ने इस साल पिक्सलबाइट के स्पेस मार्शल्स 3 को बेस्ट माना है। वहीं, मिस्टवॉकर के फैंटासियन गेम को ऐपल आर्केड गेम ऑफ द ईयर चुना गया है।
ऐप स्टोर एडिटर्स ने चुने बेस्ट ऐप्स और गेम्स
बेस्ट ऐप्स और गेम्स को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ऐप स्टोर एडिटर्स की ओर से चुना गया है। कंपनी ने कहा है कि इसकी एडिटोरियल टीम ने इन टाइटल्स को 'बेहतरीन क्वॉलिटी, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, क्रिएटिव डिजाइन और पॉजिटिव कल्चर इंपैक्ट' के चलते चुना है। बेस्ट ऐप्स और गेम्स का टाइटल जीतने वाले डिवेलपर्स को फिजिकल ऐप स्टोर अवॉर्ड्स भेजे जाएंगे। रीसाइकल्ड एल्युमिनियम से बने इन अवॉर्ड्स में सामने ब्लू ऐपल लोगो के साथ विजेताओं का नाम इनग्रेव्ड होता है।
'कनेक्शन' बना साल 2021 का ट्रेंड
ऐपल के ग्लोबल ऐप स्टोर एडिटर्स ने इस साल 'कनेक्शन' को ट्रेंड ऑफ द ईयर कहा और इस थीम से जुड़े ऐप्स और गेम्स की लिस्ट भी शेयर की। एडिटर्स ने कहा कि इस साल यूजर्स ने एकदूसरे से वर्चुअली जुड़ने को महत्व दिया। इस लिस्ट में इनरस्लॉथ के सोशल डिडक्शन गेम अमंग अस!, डेटिंग और नेटवर्किंग ऐप बंबल, ग्राफिक्स डिजाइन और लेआउट ऐप कैन्वा, ब्लैक-ओन्ड ईटरीज एग्रिगेटर ईटओक्रा और वुमन सोशल नेटवर्किंग ऐप पीनट को जगह मिली।
भारत में टॉप फ्री और पेड ऐप्स की लिस्ट
भारत में व्हाट्सऐप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल पे, स्नैपचैट, अमेजन पे, फोनपे, गूगल क्रोम और जीमेल टॉप-10 फ्री ऐप्स में शामिल रहीं और इन्हें सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। वहीं, DSLR कैमरा, वीइकल रजिस्ट्रेशन इन्फो, फॉरेस्ट- योर फोकस मोटीवेशन, स्टिकर बबाई: तेलुगू स्टिकर्स, प्रोक्रिएट पॉकेट, ऑटोस्लीप ट्रैक स्लीप ऑन वॉच, मनी मैनेजर (+PC एडिटिंग), टचरीटच, गवर्मेंट गाइड- पैन कार्ड, आधार और वॉइस रिकॉर्डर- ऑडियो रिकॉर्ड को टॉप-10 पेड ऐप्स की लिस्ट में जगह मिली।
भारत में टॉप फ्री और पेड गेम्स की लिस्ट
टॉप-10 फ्री गेम्स की लिस्ट में लूडो किंग, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, गरेना फ्रीफायर- न्यू एज, सबवे सर्फर्स, कैंडी क्रश सागा, कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल, 8 बॉल पूल, वॉटर सॉर्ट पजल, अमंग अस! और काउंट मास्टर्स: क्राउड रनर 3D को जगह मिली। हिटमैन स्नाइपर, माइनक्राफ्ट, मोनोपॉली, ग्रैंड थेफ्ट ऑटो: सैन एंड्रियास, RFSL: रियल फाइट सिमुलेटर, ग्रैंड थेफ्ट ऑटो: वाइस सिटी, हेड्स अप! फनी चैरेड्स गेम, प्लेग इंक, स्की सफारी 2 और नीड फॉर स्पीड मोस्ट वॉटेंड टॉप-10 पेड गेम्स रहे।
गूगल भी देती है बेस्ट ऐप-गेम ऑफ द ईयर अवॉर्ड
ऐपल की तरह गूगल भी बेस्ट ऑफ प्ले स्टोर अवॉर्ड्स साल के आखिर में देती है। ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दुनिया के सबसे बड़े ऐप मार्केट्स हैं और इन अवॉर्ड्स के साथ कंपनियों की कोशिश डिवेलपर्स को प्रोत्साहन देने की होती है।