Page Loader
एंड्रॉयड 12 में डाउनलोड करते वक्त खेल पाएंगे गेम्स, गूगल ने दी जानकारी
नए फीचर को 'प्ले एज यू डाउनलोड' नाम दिया गया है।

एंड्रॉयड 12 में डाउनलोड करते वक्त खेल पाएंगे गेम्स, गूगल ने दी जानकारी

Jul 13, 2021
04:04 pm

क्या है खबर?

सर्च इंजन कंपनी ने बीते दिनों अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 लॉन्च किया है। गेम डिवेलपर समिट में गूगल ने नए एंड्रॉयड 12 में मिलने वाले एक नए फीचर की जानकारी दी है। नए फीचर को 'प्ले एज यू डाउनलोड' नाम दिया गया है और इसकी मदद से पूरा गेम डाउनलोड होने से पहले ही खेला जा सकेगा। इस दौरान गेम के बाकी असेट्स और रिसोर्सेज बैकग्राउंड में डाउनलोड होते रहेंगे।

फीचर

डाउनलोड बटन पर टैप करने के बाद गेमिंग

सर्च इंजन कंपनी ने कहा है, "यूजर्स तुरंत गेमिंग शुरू करना चाहते हैं लेकिन गेम्स की क्वॉलिटी बेहतर होने के चलते उनका साइज भी बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से गेम डाउनलोड होने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है।" गूगल प्ले प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर ग्रेग हारट्रेल ने कहा है कि कई बार गेम का इंस्टॉलेशन कैंसल करने की वजह यह होती है कि गेम डाउनलोड होने में काफी वक्त लगता है और यूजर्स गेमिंग शुरू करना चाहते हैं।

फायदा

बैकग्राउंड में डाउनलोड होगा पूरा गेम

नए फीचर हैवी गेम्स खेलने वालों के काम आ सकता है। यूजर्स को गेम खेलना शुरू करने के लिए लंबा डाउनलोड खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सर्च इंजन कंपनी ने वादा किया है कि नया फीचर मिलने के बाद पहले के मुकाबले आधे वक्त में गेमिंग शुरू की जा सकेगी। गूगल ने कहा है कि इस तरह 400MB साइज वाले गेम को लोड होन में कई मिनट्स के बजाय नए अपडेट के बाद 10 सेकेंड्स का वक्त लगेगा।

सपोर्ट

सभी गेम डिवेलपर्स को मिलेगा सपोर्ट

गूगल ने बताया है कि 'प्ले एज यू डाउनलोड' फीचर सभी गेम डिवेलपर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने के लिए डिवेलपर्स को प्ले असिस्ट डिलिवरी सिस्टम की मदद से गेम पब्लिश करना होगा। कंपनी का कहना है कि एक बार यह फीचर लागू होने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स और गेम डिवेलपर्स दोनों को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा दूसरा विकल्प यूजर्स को स्क्रीन रिकॉर्डिंग का मिल सकता है।

डैशबोर्ड

एंड्रॉयड 12 में नया गेम डैशबोर्ड

नए फीचर के अलावा गूगल ने बताया है कि एंड्रॉयड 12 में यूजर्स को नया गेम डैशबोर्ड भी देखने को मिलेगा। यानी कि गेमर्स को कुछ एक्सट्रा फीचर्स मिलेंगे और वे स्क्रीन कैप्चर और रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। फिलहाल, लगभग सभी एंड्रॉयड बेस्ड कस्टम UIs में गेम मोड फीचर अलग-अलग नाम से मिलता है। नए फंक्शंस के अलावा गेमिंग मोड की मदद से गेमर्स सीधे मोबाइल डिवाइस से अपना गेमप्ले यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।

लीक्स

लीक्स में सामने आया था गेम मोड

नए एंड्रॉयड गेम मोड की सेटिंग्स में यूजर्स को कुल छह फंक्शंस मिलेंगे। गेम मोड के गियर आइकन पर टैप करने पर यूजर्स को ये फंक्शंस दिख जाएंगे। इन ऑप्शंस में स्क्रीनशॉट, स्क्रीन रिकॉर्डिंग, फ्रेम पर सेकेंड (FPS) और 'डू नॉट डिस्टर्ब' टॉगल सबसे ऊपर दिख रहा है। वहीं, नीचे दो फंक्शंस दिए गए हैं जिनमें से पहला यूजर्स को गेम के ऑप्टिमाइजेशन का विकल्प देता है और दूसरे के साथ गेमप्ले का यूट्यूब लाइव शुरू किया जा सकता है।