गूगल प्ले बेस्ट ऑफ 2021: इन एंड्रॉयड ऐप्स और गेम्स को मिले अवॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
गूगल की ओर से 'बेस्ट एंड्रॉयड ऐप्स ऑफ द ईयर' लिस्ट शेयर की गई है।
कंपनी ने गूगल प्ले बेस्ट ऑफ 2021 अवॉर्ड्स पाने वाली ऐप्स और गेम्स की पूरी लिस्ट एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर शेयर की है।
भारत में इंटरैक्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म बिटक्लास को साल 2021 की बेस्ट ऐप और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को साल 2021 का बेस्ट गेम चुना गया है।
कंपनी हर साल अलग-अलग कैटेगरीज में बेस्ट ऐप्स और गेम्स की लिस्ट शेयर करती है।
ऐप
डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने वाली ऐप को अवॉर्ड
'बेस्ट ऐप ऑफ 2021' बिटक्लास को इंटरैक्टिव काउहोट'-बेस्ड लर्निंग इनेबल करने के चलते यह अवॉर्ड दिया गया है।
ऐप को बेंगलुरू के डिवेलपर्स ने डिजाइन किया है और गूगल प्ले एडिटर्स की ओर से अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
गूगल ने कहा है कि ऐप भारत में इनोवेटिव लोकलाइज सॉल्यूशन के साथ डिजिटल लर्निंग कल्चर को बढ़ावा दे रही है।
बैंकिंग, डांस, म्यूजिक, थिएटर ऐक्टिंग से पर्सनल फाइनांस तक जैसी कैटेगरीज में इस फ्रीमियम ऐप को बेस्ट माना गया।
क्लबहाउस
ऑडियो प्लेटफॉर्म को यूजर्स चॉइस ऐप अवॉर्ड
सोशल ऑडियो ऐप क्लबहाउस को यूजर्स चॉइस ऐप ऑफ 2021 चुना गया है।
यूजर्स चॉइस अवॉर्ड ऐप्स को यूजर्स की ओर से मिले वोट्स के आधार पर दिया जाता है।
सर्च इंजन कंपनी ने इस बार अपने अवॉर्ड्स में तीन नई कैटेगरी टैबलेट्स, वियर OS और गेम्स ऑन टैबलेट्स भी शामिल की हैं।
गूगल ने कहा कि नई कैटेगरीज शामिल करने का मकसद गूगल प्ले पर इनोवेशन को बढ़ावा देना है।
गेमिंग
BGMI को चुना गया 2021 का बेस्ट गेम
गेमिंग कैटेगरी में PUBG मोबाइल गेम के इंडिया एक्सक्लूसिव वर्जन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को भारत में बेस्ट गेम ऑफ द ईयर का टाइटल मिला है।
वहीं, यूजर्स चॉइस अवॉर्ड्स में गरेना फ्री फायर को बेस्ट गेम का अवॉर्ड दिया गया है।
ये दोनों ही गेम्स बैटल रॉयल एक्सपीरियंस देते हैं और इनसे जुड़े कई टूर्नामेंट्स भी भारत में 2021 में आयोजित हो चुके हैं।
गूगल ने लिखा कि भारत में गेमिंग करने वाले और इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है।
ऐप्स
इन ऐप्स को भी मिले अवॉर्ड्स
बेस्ट ऐप फॉर फन कैटेगरी में फ्रंटरो, क्लबहाउस और हॉटस्टेप को चुना गया।
वहीं, बेस्ट ऐप्स फॉक एवरीडे इसेंशियल्स में शॉर्टिजी, सर्वा योगा और गार्जियन्स ऐप्स शामिल रहीं।
बेस्ट ऐप्स फॉर पर्सनल ग्रोथ कैटेगरी में बिटक्लास, एम्बाइब, इवॉल्व मेंटल हेल्थ, जंपिंग माइंड्स, लर्न प्रोडक्ट मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग स्किल्स और मूनबीम ऐप्स को चुना गया।
वियर डिवाइसेज के लिए माय फिटनेस पाल, काम, स्लीप साइकल और टैबलेट्स के लिए हाउज, कैन्वा और कॉन्सेप्ट्स ऐप्स बेस्ट मानी गईं।
गेम्स
इन गेम्स को मिले बेस्ट अवॉर्ड्स
गूगल ने जिन गेम्स को बेस्ट अवॉर्ड्स के लिए चुना उनमें जेनकेनअप, अनमेज, नायर री(इन)कार्नेशन, टियर्स ऑफ थेमिस, डिलाइट, हंटडाउन, माय फ्रेंड पेड्रो, रोनिन और बर्ड अलोन शामिल रहे।
कैट्स इन टाइम, क्रैश बैंडिकूट, डैडिश 2, डिज्नी पॉप टाउन, स्विचक्राफ्ट को बेस्ट पिक अप एंड प्ले गेम्स माना गया है।
वहीं, टैबलेट्स के लिए चिकेन पुलिस, माय फ्रेंड पेड्रो, ओवरबोर्ड और द प्रोसेशन टू काल्वेरी को बेस्ट गेम्स माना गया।