
अपनी भाषा में दिखेंगे यूट्यूब वीडियोज के कॉमेंट्स, मोबाइल ऐप में मिला ट्रांसलेशन फीचर
क्या है खबर?
गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया गया है, जिससे यूजर्स अपनी भाषा में कॉमेंट्स देख पाएंगे।
मोबाइल ऐप के लिए रिलीज किए जा रहे नए फीचर के साथ 100 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेशन किया जाएगा।
इस फीचर को मोबाइल ऐप में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाता है।
नया ट्रांसलेशन बटन सभी कॉमेंट्स के नीचे दिखाई देगा, जिसपर टैप कर यूजर्स अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे।
फीचर
ऐप में ऐसे काम करेगा नया फीचर
यूट्यूब ऐप में यूजर्स को कॉमेंट्स के नीचे दिखने वाले लाइक, डिसलाइक और रिप्लाई ऑप्शंस से ऊपर ट्रांसलेशन का नया विकल्प मिलेगा।
इसपर टैप करने के बाद यूजर को उसकी भाषा में कॉमेंट दिखने लगेगा। यूजर्स ट्रांसलेटेड टेक्स्ट और ओरिजनल कॉमेंट के बीच स्विच कर सकेंगे।
नए फीचर के साथ यूट्यूब कॉमेंट्स को सिंगल टैप पर ट्रांसलेट किया जा सकेगा और अलग-अलग भाषाएं इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आपस में इंटरैक्ट कर सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
Now on mobile: A 'Translate' button for YouTube comments in over 100 languages 💬🌎
— TeamYouTube (@TeamYouTube) September 13, 2021
Unlock conversations with communities around the world in just one click!
Try it out in español, português, Deutsch, Français, Pусский, 日本語, Bahasa 100+ more
Info→ https://t.co/Fj0AY3GaTs pic.twitter.com/uqWATsvht5
भाषाएं
100 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करेगा फीचर
यूट्यूब ऐप पर मिलने वाले नए कॉमेंट के साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से यूजर्स आपस में जुड़ सकेंगे।
कंपनी ने बताया है कि यूट्यूब का नया फीचर 100 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेशन का विकल्प देगा, जिनमें स्पेनिश, पुर्तगाली, डच और फ्रेंच जैसे ढेरों विकल्प शामिल हैं।
यूजर्स को उनकी लोकेशन और सेटिंग्स के हिसाब से ट्रांसलेशन दिखाया जाएगा।
यह फीचर कई फेज में यूजर्स के लिए यूट्यूब ऐप के लेटेस्ट वर्जन में रोलआउट किया जाएगा।
म्यूजिक
यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सब्सक्राइबर्स पांच करोड़ पास
यूट्यूब पर जो यूजर्स ऐड नहीं देखना चाहते और एक्सट्रा कंटेंट देखना चाहते हैं, उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प मिलता है।
इसी तरह कंपनी की म्यूजिक सर्विस भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का विकल्प देती है।
सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के अलावा एक्सट्रा फीचर्स भी दिए जाते हैं।
कंपनी ने बताया है कि पांच करोड़ से ज्यादा यूजर्स इसकी प्रीमियम म्यूजिक सेवा के लिए भुगतान कर रहे हैं।
जानकारी
यूट्यूब ने बनाया डाउनलोड्स का रिकॉर्ड
हाल ही में यूट्यूब पिछले एक दशक में दुनिया की सबसे ज्यादा बार डाउनलोड और इस्तेमाल होने वाली ऐप बन गई है। दुनिया की कुल आबादी करीब 7.9 अरब है और यूट्यूब ऐप को 10 अरब से ज्यादा बार एंड्रॉयड यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
प्लान
प्रीमियम लाइट प्लान टेस्ट कर रहा है प्लेटफॉर्म
कंपनी नया 'प्रीमियम लाइट' प्लान लाई है, जिसमें ज्यादा भुगतान नहीं करना होगा। यूट्यूब ने बताया है कि यह प्लान एक टेस्ट ऑफरिंग है।
प्रीमियम लाइट प्लान का फायदा अभी केवल बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, लग्जमबर्ग, द नीदरलैंड्स, नॉर्वे और स्वीडन में मिल रहा है।
प्रीमियम लाइट प्लान की कीमत 6.99 यूरो (करीब 617 रुपये) प्रतिमाह रखी गई है और इसके साथ यूजर्स को ऐड-फ्री वीडियोज दिखाए जाएंगे।
भारत में इसे स्टैंडर्ड प्लान्स से कम कीमत पर लाया जाएगा।