
आ गया सबसे पावरफुल 'स्नैपड्रैगन 8 जेन 1' प्रोसेसर, जानें इसके बारे में सबकुछ
क्या है खबर?
क्वालकॉम की ओर से बीते दिनों इसका लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट 'सबसे एडवांस्ड 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म' के तौर पर लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने इसे दुनिया का पहला 5G मॉडर्न-RF सॉल्यूशन बताया है, जिसके साथ कॉमर्शियल 18-बिट मोबाइल ISP के साथ 10Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलेगी।
यह प्रोसेसर नेक्स्ट-जेनरेशन प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा और इसके साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस शाओमी 12 सीरीज का हिस्सा हो सकता है।
लॉन्च
नई नेमिंग स्कीम के साथ आया प्रोसेसर
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) है और यह कंपनी की नई नेमिंग स्कीम के साथ आने वाला पहला प्रोसेसर है।
इस प्रोसेसर को ग्लोबली ढेरों बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड्स अपनाएंगे, जिनमें शाओमी, वनप्लस, मोटोरोला, ओप्पो और रियलमी जैसे नाम शामिल हैं।
इन प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम की कोशिश मीडियाटेक के लेटेस्ट डायमेंसिटी 9000 चिप, सैमसंग के एग्जिनॉस 2200 SoC और ऐपल के बायोनिक प्रोसेसर्स को टक्कर देने की होगी।
टेक्नोलॉजी
4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है चिपसेट
नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
इसमें एक 64-बिट ARM-V9 आर्किटेक्चर आधारित ऑक्टा-कोर क्रायो CPU दिया गया है, जो 3.0GHz तक की स्पीड ऑफर करता है।
कंपनी ने कहा है कि यह प्रोसेसर पिछले स्नैपड्रैगन 888 SoC के मुकाबले 20 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
नया एड्रिनो GPU भी 30 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक्स रेंडरिंग और 25 प्रतिशत बेहतर पावर इफीशिएंसी वुल्कान 1.1 सपोर्ट के साथ देगा।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस
मिला चार गुना बेहतर क्वालकॉम AI इंजन
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर में 7th-जेनरेशन क्वालकॉम AI इंजन दिया जाएगा, जिसे पिछले चिप से चार गुना ज्यादा तेज बताया गया है।
इसमें मिलने वाला क्वालकॉम हेक्सागॉन प्रोसेसर दो गुना बड़ी शेयर्ड मेमोरी और दो गुना तेज टेंसर एक्सेलेरेटर देता है और 3rd-जेनरेशन क्वालकॉम सेंसिंग हब पावर्ड है।
नए प्रोसेसर में लीका लीट्ज लुक फिल्टर्स का इंटीग्रेशन, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और ऑन-डिवाइस हेल्थ एनालाइजर भी शामिल किया गया है।
फीचर्स
4,000 गुना ज्यादा कैमरा डाटा जुटाएगी स्नैपड्रैगन साइट
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC के साथ 4K ऑन-डिवाइस डिस्प्ले रेजॉल्यूशन मिलेगा और यह प्रोसेसर 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और LPDDR5 रैम का कन्फिगरेशन भी सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा स्नैपड्रैगन साइट के साथ फर्स्ट-एवर ऑलवेज-ऑन 18-बिट ISP (इमेज सिग्नल प्रोसेसर) दिया गया है, जो 14-बिट वाले पुराने सिस्टम के मुकाबले 4,000 गुना ज्यादा डाटा कैप्चर करेगा।
स्नैपड्रैगन का नया चिपसेट 200MP सिंगल-कैमरा रेजॉल्यूशन और 8K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा।
कनेक्टिविटी
एंड्रॉयड रेडी SE देने वाला दुनिया का पहला चिपसेट
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट में स्नैपड्रैगन X65 5G मॉडर्न-RF सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ 10Gbps तक की डाउनलोड स्पीड्स मिल सकती है और यह mmWave 5G और सब-6Hz 5G सेल्युलर टेक्नोलॉजीस को सपोर्ट करेगा।
यह चिपसेट वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2 और NFC कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
यह पहला प्लेटफॉर्म है, जो एंड्रॉयड रेडी सिक्योर एलीमेंट (SE) अलायंस डिजिटल कार कीज, लाइसेंसेज और दूसरी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए ऑफर करेगा।
स्मार्टफोन्स
इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मोटोरोला एज X30 (एज 30 अल्ट्रा) में मिलेगा।
इस डिवाइस या फिर शाओमी 12 में सबसे पहले नया प्रोसेसर मिल सकता है।
इसके अलावा रियलमी GT 2 प्रो, ओप्पो की नेक्स्ट जेनरेशन फाइंड X सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज और वनप्लस 10 प्रो जैसे डिवाइसेज में भी सबसे पहले नया प्रोसेसर दिया जाएगा।
ब्लैक शार्क, ऑनर, iQOO, न्यूबिया, शार्प, सोनी, वीवो और ZTE भी नए प्रोसेसर के साथ फोन लॉन्च करेंगी।