केवल ऐपल डिवाइसेज के साथ ही काम करेंगे ऐपल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट, मिले संकेत
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल लंबे वक्त से मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट पर काम कर रही है, जिसके साथ यह फेसबुक के ऑक्युलस और स्नैपचैट के स्पेक्टेकल्स को टक्कर देगी।
नई प्रोडक्ट लाइन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट ऐपल के मौजूदा इकोसिस्टम का हिस्सा होंगे।
यानी कि ऐपल के नए हेडसेट कंपनी की पिछली प्रैक्टिस फॉलो करते हुए नॉन-ऐप डिवाइसेज के साथ काम नहीं करेंगे।
रिपोर्ट
हेडसेट में नहीं होगी ज्यादा कंप्यूटिंग पावर
द इन्फॉर्मेशन की नई रिपोर्ट के साथ कयास लगाए गए हैं कि ऐपल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट में ज्यादा कंप्यूटिंग पावर नहीं मिलेगी।
माना जा रहा है कि डिवाइस के शुरुआती वेरियंट्स में ऐसा देखने को मिल सकता है और इसके बाद लॉन्च होने वाले हेडसेट के सक्सेसर्स में कंपनी बेहतर परफॉर्मेंस पावर दे सकती है।
ज्यादा इंटरनल कंप्यूटिंग क्षमता ना होने के चलते ऐपल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट केवल कंपनी के डिवाइसेज के साथ ही काम करेंगे।
कनेक्शन
दूसरे ऐपल डिवाइसेज से वायरलेस कनेक्टिविटी
ऐपल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट्स केवल किसी आईफोन या मैकबुक और आईपैड जैसे दूसरे ऐपल डिवाइसेज से कनेक्ट करने पर ही काम करेंगे।
दरअसल, सामने आया है कि इन हेडसेट्स में उस लेवल का आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस नहीं मिलता, जैसा दूसरे ऐपल डिवाइसेज में मिलता है।
इस तरह ढेरों फंक्शंस देने के लिए यह हेडसेट एक एंकर डिवाइस का इस्तेमाल करेगा और उसके वायरलेस कनेक्शन से मदद लेगा।
साफ है कि नॉन-ऐपल डिवाइसेज ऐसी कनेक्टिविटी ऑफर नहीं कर सकेंगे।
वॉच
ऐपल वॉच में भी दिखा था ऐसा ही सिस्टम
Mashable की ओर से कहा गया है कि नई रिपोर्ट में वैसे ही संकेत मिले हैं, जैसे पहली ऐपल वॉच के साथ देखने को मिले थे।
ऐपल वॉच के फर्स्ट वर्जन्स को भी डिजिटली किसी आईफोन के साथ कनेक्ट करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता था।
इस कनेक्शन के साथ वॉच में इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती थी और दूसरे सपोर्टिंग फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकते थे।
बाद में ऐपल वॉच को डेडिकेटेड प्रोसेसर और OS के साथ लाया गया।
इंतजार
अगले साल नए हेडसेट ला सकती है ऐपल
एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने इस साल अपने रिसर्च नोट में कहा है कि ऐपल मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट साल 2022 की गर्मियों में मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि ऐपल का मिक्स्ड रिएलिटी गियर एक हेलमेट जैसा डिवाइस होगा, जिसकी मदद से यूजर्स को AR और VR दोनों का अनुभव मिलेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इसके कई प्रोटोटाइप्स पर काम कर रही है।
लीक्स
ऐसा होगा ऐपल हेडसेट का डिजाइन
लीक्स की मानें तो ऐपल मिक्स्ड रिएलिटी हेडगियर के मौजूदा प्रोटोटाइप्स का वजन 200 ग्राम से 300 ग्राम के बीच है।
हालांकि, फाइनल वर्जन का वजन केवल 100 ग्राम से 200 ग्राम के बीच होगा, यानी कि अभी मार्केट में मौजूद ऐसे डिवाइसेज के मुकाबले ऐपल हेडसेट हल्के होंगे।
ऐसे में संभव है कि ऐपल ने मौजूदा AR और VR हेडसेट से जुड़ी तकनीकी चुनौतियों का विकल्प तलाश लिया हो और भारी हार्डवेयर कंपोनेंट्स को इसका हिस्सा ना बनाए।
जानकारी
हेडसेट में मिल सकते हैं 12 कैमरे
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि में ऐपल हेडसेट में दो अल्ट्रा Hi-रेजॉल्यूशन 8K स्क्रीन्स और करीब 12 कैमरे आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिल सकते हैं। कंपनी साल 2025 तक ऑगमेंटेड रिएलिटी ग्लासेज भी ला सकती है।