बड़ी बैटरी और बेहतर फीचर्स के साथ आएगा आईफोन 13, कीमत नहीं बढ़ाएगी ऐपल
ऐपल अपनी आईफोन 13 सीरीज के मॉडल्स अगले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इस सीरीज में चार डिवाइसेज लॉन्च किए जा सकते हैं। नई आईफोन सीरीज से जुड़ी कई अफवाहें और लीक्स पहले ही सामने आ चुकी हैं और एक नई रिपोर्ट में आईफोन 13 की कीमत से जुड़े संकेत मिले हैं। कंपनी आईफोन 13 की कीमत पिछले मॉडल्स के मुकाबले नहीं बढ़ाएगी।
मार्केट एनालिसिस फर्म ने दी जानकारी
मार्केट एनालिसिस फर्म ट्रेंडफोर्स की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 13 सीरीज को पहले से ज्यादा कीमत पर नहीं उतारा जाएगा। यानी कि इसकी कीमत आईफोन 12 सीरीज के मॉडल्स से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है, "रीटेल प्राइस की बात करें तो आईफोन 13 सीरीज की कीमत आईफोन 12 सीरीज जितनी ही होनी चाहिए।" हालांकि, अलग-अलग मार्केट्स में इनकी कीमत में अंतर देखने को मिलेगा।
कम होगी डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट
ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के नए डिवाइसेज में बड़े हार्डवेयर अपग्रेड्स देखने को नहीं मिलेंगे, जिसके चलते इनकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगी। इसका असर डिवाइसेज की कीमत पर भी पढ़ेगा। जबकि पिछले साल आईफोन 12 मॉडल्स को कंपनी पूरी तरह नए हार्डवेयर डिजाइन और अपग्रेड्स के साथ लेकर आई थी। पिछले साल आईफोन डिस्प्ले को भी बड़ा अपग्रेड मिला था और कंपनी इन्हें सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ लाई थी।
आईफोन 12 के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी
रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 13 सीरीज में ऐपल फ्लेक्सिबल चार्जिंग सर्किट देने वाली है। इसका फायदा आईफोन में मिलने वाली बैटरी को मिलेगा। ट्रेंडफोर्स ने इस बदलाव को लेकर उम्मीद जताई है कि आईफोन 13 सीरीज में आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेंगी। ऐपल इन डिवाइसेज में 5G mmWave का सपोर्ट भी अमेरिका के अलावा बाकी मार्केट्स में दे सकती है, यानी कि नए मॉडल्स बेहतर 5G कनेक्टिविटी ऑफर करेंगे।
आईफोन 13 में सबसे तेज चार्जिंग स्पीड
बीते दिनों MacRumors की रिपोर्ट में बताया गया कि आईफोन 13 में पावर एडॉप्टर के साथ 25W तक की चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता है। मायड्राइवर्स ने कहा है कि आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले यह बड़ा अपग्रेड होगा। ऐपल के पावर एडॉप्टर के साथ मौजूदा आईफोन 12 सीरीज के सभी मॉडल्स 20W तक की चार्जिंग स्पीड ऑफर करते हैं। नए लीक्स इशारा कर रहे हैं कि आईफोन 13 सबसे तेज चार्ज होने वाला आईफोन हो सकता है।
120Hz तक रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
2021 आईफोन 13 मॉडल्स में सबसे बड़ा बदलाव पिछले डिवाइसेज के मुकाबले छोटी हाई रिफ्रेश-रेट के तौर पर देखने को मिल सकता है। पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि ऐपल ने इयरपीस को टॉप-एज पर शिफ्ट कर दिया है और 2017 की तरह ही फेस ID सेंसर यूजर्स को अब भी नॉच में मिलेगा। इसके अलावा प्रो मॉडल्स में LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकता है।