नेटफ्लिक्स गेमिंग और VR बिजनेस में कदम रखने को तैयार, फिर मिले संकेत
वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स बीते दिनों गेमिंग की ओर अपना रुझान जाहिर कर चुकी है और एक बार फिर इससे जुड़े संकेत मिले हैं। कंपनी अपना बिजनेस गेमिंग और वर्चुअल रिएलिटी (VR) के साथ बढ़ा सकती है। अब नेटफ्लिक्स की ओर से की गई एक साझेदारी सामने आई है। C-net की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पार्टनरशिप का मकसद गेमिंग और VR कंटेंट का डिस्ट्रिब्यूशन है और जल्द इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने आएगी।
नेटफ्लिक्स ने दी नई पार्टनऱशिप की जानकारी
नेटफ्लिक्स ने इस सप्ताह पावरहाउस टेलिविजन प्रोड्यूसर शोंडा रिम्स के साथ नई डील की घोषणा की है। बता दें, शोंडा की ब्रिगरटन (Bridgerton) नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बनी थी। नई डील के साथ नेटफ्लिक्स के लिए कई दरवाजे खुल गए हैं और रिम्स फीचर फिल्म्स से लेकर कंपनी के दूसरे प्रोग्राम्स में भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इस पार्टनरशिप का गेमिंग और VR कंटेंट से कनेक्शन भी सामने आया है।
गेमिंग बिजनेस से जुड़ने के साफ संकेत
रिम्स के साथ हुई डील को लेकर नेटफ्लिक्स ने कहा है कि इस साझेदारी में संभावित गेमिंग और VR कंटेंट एक्सक्लूसिव प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन भी शामिल है। हालांकि, कंपनी ने गेमिंग बिजनेस में उतरने की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है लेकिन पहली बार इतने साफ संकेत दिए हैं। वीडियो गेम्स यूजर्स के लिए एक बड़ी एंटरटेनमेंट कैटेगरी है और वर्चुअल रिएलिटी (VR) का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है।
ऐपल आर्केड जैसी सर्विस लाने की तैयारी
द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की योजना ऐपल की ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन ऑफरिंग ऐपल आर्केड जैसी सर्विस लाने की है। कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को यह वैकल्पिक सर्विस भी देगी, जिससे वे गेमिंग कर सकें। नेटफ्लिक्स के गेमिंग से जुड़े सारे प्लान सामने नहीं आए हैं लेकिन कंपनी ने गेम्स में एडवर्टाइजिंग ना दिखाने का फैसला किया है। नए बदलाव की बात तब सामने आ रही है, जब गेमिंग इंडस्ट्री को कोविड-19 महामारी की वजह से फायदा मिला है।
इंटरैक्टिव एक्सपेरिमेंट्स करती रही है नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स इससे पहले 'ब्लैक मिरर: बैंडरस्नैच' और 'यू वर्सज वाइल्ड' जैसे शोज और मूवीज में इंटरैक्टिव प्रोग्रामिंग से जुड़े कई प्रयोग कर चुकी है। इनमें शो या मूवी देखने वाले व्यूअर तय कर सकते थे कि दिख रहे कैरेक्टर्स आगे क्या करेंगे। नेटफ्लिक्स 'स्ट्रेंजर थिंग्स' और 'मनी हाइस्ट' जैसे लोकप्रिय शोज पर आधारित गेम्स भी तैयार कर चुकी है। बीते दिनों सामने आया था कि कंपनी गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।
खास 'N-प्लस' सर्विस लाने की तैयारी
नेटफ्लिक्स नई सर्विस 'N-प्लस' पर भी काम कर रही है और यूजर्स से प्रतिक्रिया जानना चाहती है। बीते दिनों सामने आया है कि N-प्लस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नेटफ्लिक्स शोज के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। N-प्लस पर यूजर्स को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर दिखने वाला अडिशनल कंटेंट भी दिखाया जाएगा। नेटफ्लिक्स के सर्वे में कहा गया है, "N-प्लस वह फ्यूचर ऑनलाइन स्पेस होगा, जहां आप अपने पसंदीदा नेटफ्लिक्स शोज के बारे में ज्यादा जान पाएंगे।"