स्पॉटिफाइ ने लॉन्च किया इनहैंस फीचर, प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को मिलेगा फायदा
ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाइ की ओर से इनहैंस्ड नाम का नया फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को प्लेलिस्ट में शामिल करने के लिए नए गानों के पर्सनलाइज्ड सजेशंस दिए जाएंगे। इस फीचर का फायदा केवल स्पॉटिफाइ प्रीमियम सबस्क्राइबर्स को मिलेगा। अगर आपने भी इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो नए अपडेट के बाद स्पॉटिफाइ ऐप में दिखने वाली सभी प्लेलिस्ट्स के ऊपर खास बटन के तौर पर नया फीचर मिलने लगेगा।
दिखाए जाएंगे पसंद से जुड़े गाने
प्रीमियम सबस्क्राइबर्स को प्लेलिस्ट में नए गानों से जुड़े सुझाव चाहिए तो सबसे ऊपर दिख रहा नया टॉगल इनेबल करना होगा। ऐसा करने के बाद ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूजर की प्लेलिस्ट से जुड़े गानों के सुझाव देगी, जिन्हें वे प्लेलिस्ट का हिस्सा बना सकेंगे। नया फीचर सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा और इसके साथ प्लेलिस्ट में नए गाने शामिल करने के लिए उन्हें सर्च करने की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।
इन मार्केट्स में उपलब्ध होगा इनहैंस्ड फीचर
स्पॉटिफाइ ने कन्फर्म किया है कि इनहैंस्ड फीचर अगले कुछ महीनों में सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। यह फीचर जिन मार्केट्स में उपलब्ध होगा, उनमें UK, अमेरिका, एंडोरा, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इजराइज, इटली, लातविया, लीचटेंस्टीन, लिथुआनिया, मैक्सिको और मोनाको जैसे नाम शामिल किए गए हैं। बता दें, नया फीचर ऐक्सेस करने के लिए ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
पहले से मौजूद गानों से जुड़े होंगे सुझाव
ऐप में मिलने वाला नया फीचर किसी प्लेलिस्ट में पहले से मौजूद गानों के आधार पर नए सुझाव देगा। इस तरह ऐप समझ लेगी कि प्लेलिस्ट में किस तरह के और किस मूड के गाने शामिल किए गए हैं। नए फीचर के साथ किसी प्लेलिस्ट में शामिल करने के लिए 30 गानों तक के सुझाव यूजर्स को दिए जाएंगे। प्लेलिस्ट में हर दो गानों के बाद सॉन्ग रिकमेंडेशंस दिखाए जाएंगे।
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया स्पॉटिफाइ फीचर
नया फीचर इनेबल करने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करनी होगी और किसी प्लेलिस्ट पर जाना होगा। इसके बाद सबसे ऊपर दिए गए इनहैंस्ड बटन पर टैप कर आप फीचर इनेबल कर सकेंगे। इनहैंस्ड रिकमेंडेड गाने ट्रैकलिस्ट में दिखने लगेंगे और इनके साथ दिए गए '+' आइकन पर टैप कर इन्हें प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाया जा सकेगा। इसी तरह यूजर्स जब चाहें इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं।
विंडोज 11 में मिलेगा स्पॉटिफाइ इंटीग्रेशन
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जून में लेटेस्ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लेकर आई है, जिसका अपडेट 5 अक्टूबर के बाद यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा। विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बने यूजर्स इसका अर्ली ऐक्सेस डाउनलोड कर सकते हैं। विंडोज 11 में फोकस सेशन फीचर मिल सकता है, जो स्पॉटिफाइ के साथ मिलकर काम करेगा। यह फीचर स्पॉटिफाइ की मदद से अलग-अलग मूड वाला म्यूजिक बैकग्राउंड में प्ले कर देगा और नए OS में म्यूजिक ऐप का इंटीग्रेशन लेकर आएगा।