Page Loader
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया जुलाई अपडेट में मिशन इग्निशन मोड और नए वेपन्स
नया अपडेट कई बदलाव और फीचर्स लाने वाला है।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया जुलाई अपडेट में मिशन इग्निशन मोड और नए वेपन्स

Jul 12, 2021
08:57 pm

क्या है खबर?

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को भारत में लॉन्च होते ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है। गेम को अब जुलाई, 2021 अपडेट मिलने वाला है, जिसमें कई सुधार किए जा रहे हैं और नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बैटल रॉयल गेम में होने वाले कुछ बदलावों की जानकारी एक वीडियो में शेयर की है। अपडेटेड इरेंगल मैप और नए वेपन्स के अलावा लिमिटेड टाइम मिशन इग्निशन मोड भी दिया गया है।

वीडियो

आधिकारिक चैनल पर शेयर किया वीडियो

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के यूट्यूब चैनल पर पैच नोट प्रिव्यू वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में जुलाई, 2021 में गेम को मिलने वाले अपडेट के बारे में बताया गया है। नए वेपन के तौर पर एक लाइट मशीन गन (LMG) गेम का हिस्सा बनेगी, जिसे MG3 नाम दिया गया है। इसके अलावा कंज्यूम किए जाने वाले आइटम्स को अब फेंका भी जा सकेगा। इसमें स्कोप अटैचमेंट लगाने का विकल्प दिया गया है और 7.62 एमो इस्तेमाल होता है।

रैंकिंग

गेम के रैंकिंग सिस्टम में भी हुआ बदलाव

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के रैंकिंग सिस्टम में भी बदलाव होने जा रहा है। एस और कॉन्करर के बीच दो नए टियर्स एस मास्टर और एस डॉमिनेटर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा सभी टियर्स के लिए लोगो भी बदल दिए गए हैं। नया चैलेंज पॉइंट सिस्टम गेम में मिल सकता है, जिसमें प्लेयर्स खराब खेलने की स्थिति में रैकिंग पॉइंट्स कम हो जाएंगे। गेमर्स की कोशिश ज्यादा रैंकिंग पॉइंट्स जुटाकर रैंक पुश करने की होगी।

रिवॉर्ड्स

मिलेंगे पहले से ज्यादा सीजनल रिवॉर्ड्स

जुलाई, 2021 अपडेट के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के सीजनल रिवॉर्ड्स में बेहतर आइटम्स मिलेंगे। इसके अलावा रॉयल पास का साइकल हर दो महीने के बजाय एक महीने कर दिया जाएगा। इरेंगल मैप पर मिलने वाले नए इग्निशन मोड में छह नई हाई-टेक लोकेशंस मैप के अलग-अलग हिस्सों पर दी जाएंगी। लिमिटेड टाइम मोड में अब पैराशूट से ड्रॉप होने पर गेमर्स को मैप पर शहरों के नाम 3D में दिखाई देंगे।

ऑटो-ड्रॉप

पसंदीदा लोकेशन पर उतरने का विकल्प

नए अपडेट के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में अपनी पसंदीदा लोकेशन पर पैराशूट से उतरना आसान हो जाएगा। इसके लिए यूजर्स को पिन्ड लोकेशन पर पहुंचाने वाला ऑटो-ड्रॉप फीचर मिलेगा। मैप में अलग-अलग स्टेशंस वाला एक हाइपरलाइन ट्रेन सिस्टम भी शामिल किया गया है। इस सिस्टम में प्री-सेट रूट्स और टाइमिंग्स होंगी। नया अपडेट सेमी-ट्रक्स जैसे एलिमेंट्स भी शामिल करने वाला है। इस सेमी-ट्रक्स का भी एक फिक्स्ड रूट होगा।

सेंसिटिविटी

हर गन के लिए अलग सेंसिटिविटी

अपडेट के बाद यूजर्स गेम सेटिंग्स में जाकर हर गन के लिए अलग-अलग सेंसिटिविटी चुन पाएंगे। नए 90 FPS विकल्प को भी डिवाइसेज के आधार पर सपोर्ट मिलेगा और लो-पावर्ड डिवाइसेज को नया बेस ग्राफिकल सेटिंग्स विकल्प दिया जाएगा। टू-पर्सन G-38 ग्रेविटी फ्री मोटरसाइकल और ASM अबाकन गन के अलावा कई छोटे-बड़े बदलाव अपडेट के साथ देखने को मिल सकते हैं। गेम का अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा क्योंकि iOS पर अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है।