आईफोन 13 प्रो का 256GB स्टोरेज मॉडल नहीं लाएगी ऐपल, लीक्स में मिले संकेत
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इस महीने अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज आईफोन 13 लॉन्च कर सकती है।
नए आईफोन मॉडल्स के लॉन्च से पहले इनसे जुड़े नए लीक्स सामने आए हैं।
लीक्स में सामने आया है कि ऐपल आईफोन 13 प्रो मॉडल्स का 256GB स्टोरेज वेरियंट लेकर नहीं आएगी।
इसका मतलब है कि यूजर्स को प्रो वेरियंट्स ज्यादा स्टोरेज स्पेस के साथ ज्यादा कीमत पर खरीदने का ही विकल्प मिलेगा।
लीक्स
पहले भी ऐसा करती रही है कंपनी
ऐपल पहले भी अपने डिवाइसेज के मिड-स्टोरेज वेरियंट्स मार्केट से हटाती रही है, जिससे यूजर्स हाई-एंड वेरियंट्स के लिए ज्यादा खर्च करें।
इससे पहले कंपनी 16GB तक स्टोरेज वाले बेस आईफोन मॉडल्स लाती रही है, जिसके बाद दूसरा विकल्प 32GB स्टोरेज के बजाय सीधे 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले डिवाइस का मिलता था।
इसी तरह आईफोन 7 का बेस मॉडल 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था और इसके बाद 64GB के बजाय सीधे 128GB वेरियंट उतारा गया था।
बदलाव
तीन स्टोरेज वेरियंट्स में ही आएगा डिवाइस
लीक्स में बताया गया है कि ऐपल इस साल आईफोन 13 प्रो का बेस वेरियंट 128GB स्टोरेज के साथ लाएगी और इसके बाद सीधे 512GB स्टोरेज वेरियंट ऑफर किया जाएगा।
यानी कि कंपनी 256GB स्टोरेज वाला मॉडल शामिल नहीं करेगी, जबकि सामान्य यूजर्स के लिए 256GB स्टोरेज काफी होता है।
इसके अलावा तीसरा विकल्प यूजर्स को 1TB स्टोरेज का मिल सकता है। बीते कुछ साल में भी कंपनी अपने डिवाइसेज के तीन स्टोरेज वेरियंट्स लाती रही है।
वेरियंट्स
इन स्टोरेज वेरियंट्स में खरीद पाएंगे आईफोन 13
कंपनी प्रो मॉडल्स के साथ इस साल 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 के साथ यूजर्स को 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शंस मिलेंगे।
वहीं, प्रो मॉडल्स में 128GB और 512GB के बाद 1TB स्टोरेज विकल्प दिया जाएगा।
नॉन-प्रो डिवाइसेज में 4GB और प्रो मॉडल्स में 6GB तक रैम दी जाएगी और कंपनी सभी नए मॉडल्स ऐपल A15 बायोनिक चिप के साथ लेकर आएगी।
अपग्रेड्स
नए मॉडल्स में दिखेंगे कई सुधार
आईफोन 13 प्रो मॉडल्स में ऐपल LTPO डिस्प्ले देने वाली है और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं।
हालांकि, आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी मॉडल्स को हाई-रिफ्रेश रेट नहीं दिया जाएगा।
आईफोन 13 लाइनअप में नॉच का साइज छोटा हो सकता है और ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर पहले के मुकाबले कम जगह लेगा।
लीक्स में कहा गया है कि आईफोन 13 में पावर एडॉप्टर के साथ 25W तक की चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता है।
कीमत
पिछले डिवाइसेज जितनी होगी शुरुआती कीमत
बीते दिनों सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 13 सीरीज को पिछले साल लॉन्च मॉडल्स से ज्यादा कीमत पर नहीं उतारा जाएगा।
यानी कि इसकी शुरुआती कीमत आईफोन 12 सीरीज के मॉडल्स से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अलग-अलग मार्केट्स में इनकी कीमत में अंतर देखने को मिलेगा।
दरअसल, ऐपल के नए डिवाइसेज में बड़े हार्डवेयर अपग्रेड्स देखने को नहीं मिलेंगे, जिसके चलते इनकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगी।