गूगल क्रोम वेब ब्राउजर पर जोड़ेगी नया फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर
गूगल क्रोम वेब ब्राउजर के डेस्कटॉप संस्करण के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर जोड़ सकती है। नए फीचर के तहत गूगल क्रोम यूजर्स को सेव किए गए पासवर्ड दर्ज करने के लिए फिंगरप्रिंट सत्यापन के लिए कहेगा। आगामी फीचर मौजूदा फिंगरप्रिंट अनलॉक सिस्टम का लाभ उठाएगा जो मैक और विंडोज दोनों पर उपलब्ध है। बता दें, डेस्कटॉप के लिए गूगल क्रोम पर पहले से ही कुछ कामों के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन जरुरी है।
कैसी काम करेगा नया फीचर?
गूगल क्रोम पर नया फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स को स्क्रीन लॉक के साथ पासवर्ड सुरक्षित करने के लिए एक नया विकल्प मिलेगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार हो सकता है, जिन्हें अपना डिवाइस दूसरों के साथ शेयर करना पड़ता है। जब भी कोई सेव किया गया पासवर्ड दर्ज करेगा तो गूगल क्रोम मूल यूजर को फिंगरप्रिंट सत्यापित करने के लिए कहेगा।