अगली खबर
वाशिंगटन सुंदर ने लगाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 27, 2023
10:44 pm
क्या है खबर?
वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया जो उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है। सुंदर ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
सुंदर ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी हासिल किए थे। वह एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं।
करियर
ऐसा रहा है सुंदर का करियर
इस अर्धशतक से पहले सुंदर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर 14* का था। 33वें मुकाबले में उनके बल्ले से पहला अर्धशतक निकला है। गेंदबाजी में वह अब तक 28 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इसके अलावा सुंदर ने चार टेस्ट में 265 रन बनाने के साथ छह विकेट लिए हैं। 16 वनडे में उन्होंने 233 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं। वह तीनों फॉर्मेट में अर्धशतक लगा चुके हैं।