
IPL 2020: जानिए कौन हैं जेसन रॉय की जगह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए डेनिएल सैम्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय निजी कारणों से 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा नहीं लेंगे। रॉय हाल ही में चोट के कारण आज से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था और उनके बाहर हो जाने के बाद अब डेनिएल सैम्स दिल्ली के साथ जुड़े हैं।
आइए जानते हैं कौन हैं डेनिएल सैम्स और क्या है उनकी खूबियां।
परिचय
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हैं सैम्स
27 वर्षीय सैम्स ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हैं और न्यू साउथ वेल्श के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
बाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज सैम्स का मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है।
हालांकि, बल्ले से वह तेजी के साथ रन बनाने में सक्षम हैं और लिमिटेड ओवर्स में उनकी स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा की है।
सैम्स अब तक 37 टी-20 मुकाबलों में 52 विकेट ले चुके हैं।
BBL 2019
BBL 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे सैम्स
सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए सैम्स ने 2019 बिग बैश लीग (BBL) में अदभुत प्रदर्शन किया था।
उन्होंने 17 मैचों में 15.36 की बेहतरीन औसत के साथ 30 विकेट हासिल किए थे। सैम्स ने इस दौरान आठ से कम की इकॉनमी से रन खर्च किए थे।
उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम फाइनल के बेहद करीब आकर भी इसमें नहीं पहुंच सकी थी।
इस सीजन ने सैम्स को काफी तेजी के साथ चर्चा में लाने का काम किया।
इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं सैम्स
BBL में अपने प्रदर्शन के साथ चर्चा में आए सैम्स को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है।
मार्च में कोरोना के कारण लगे ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है।
डेनिएल सैम्स को इस 21 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है जो तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलने वाली है।
सैम्स के पास ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू करने का अच्छा मौका होगा।
IPL 2020
IPL से हटने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी हैं रॉय
रॉय इस साल IPL से हटने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस वोक्स ने पहले ही IPL से हटने का निर्णय लिया था।
भले ही IPL सितंबर में खेला जाएगा, लेकिन वोक्स पहले ही इससे हटने की घोषणा कर चुके थे।
दिल्ली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्खिया को वोक्स की जगह साइन किया था।
वोक्स और रॉय दोनों को दिल्ली ने 1.5-1.5 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था।